DGP ने मुस्लिम समुदाय से की अपील, कहा- घर से पढ़ें ईद की नमाज
झारखंड के डीजीपी एमवी राव ने मुस्लिम समुदाय के लोगों से ईद की नमाज अपने घरों में ही अदा करने की अपील की है. एमवी राव ने ट्वीट करते हुए ईद की अग्रिम बधाई दी है. साथ ही कहा है कि ईद हमारे पास जो भी है उसे बांटने और दूसरों की देखभाल करने का दिन है.
आपकी इस साल की ईद शानदार हो. मैं आपसे घरों में ही इस खुशी के मौके को मनाने की अपील करता हूं. यह आपको और आपके परिवार को कोविड-19 से बचाता है. दयालु सर्वशक्तिमान मानवता को आशीर्वाद दें.