धनबाद: सीएए, एनआरसी और एनपीआर के विरोध में कल से वासेपुर स्थित एस.बी.आई बैंक के समीप स्थानिय लोगों के द्वारा शुरू किया गया शांतिपूर्वक अनिश्चितकालीन धरना दूसरे दिन भी जारी रहा जिसमे समाज के सभी वर्ग समुदाय के लोग उपस्थित हुए और सभी ने अपनी बातों और विचारों को रखा। सैकड़ों की संख्या में उपस्थित लोगों ने सीएए, एनआरसी और एनपीआर के विरुद्ध अपना विरोध प्रकट किया और सरकार से इस कानून को अविलंब वापस लेने की मांग की। सभा को संबोधित करते हुए अतुल आनंद झा ने बताया की ये कानून देश की एकता और अखंडता को तोड़ने वाला और संविधान की गरिमा को धूमिल करने वाला एक तानाशाही कानून है जिसे ज़बरन हम भारत वासियों पर थोपा गया है। भारत की संविधान के साथ किसी भी प्रकार की छेड़कानी कोई भी भारतीय बर्दाश्त नहीं करेगा।
इस मौके पर मुख्य रूप से अतुल आनंद झा, डॉ. मासुम आलम, अबू तारिक, असदुर रहमान, शारिक कमर, सय्यद राशिद आलम, मो. अशफाक, मनव्वर अख्तर, हाजी ज़मीर आरिफ, सालिक फरीदी, मुख्तार खान, नौशाद खान, अली अकबर, अबू तलहा, इरफान आलम, आरिफ इकबाल, दीपक कुमार, मो.अल्तमश, अनवर अली, मो.तनवीर, डब्लू सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।
Jharkhand NewsDhanbadJharkhand
सीएए, एनआरसी और एनपीआर के विरोध धनबाद पहुंचा
Recent Comments
on कोल इंडिया के जमीन के बदले नौकरी की जगह किस्तों में राशि देने की नई नीति से भू- रैयत फायेदमंद होंगे- दिनेश