धनबाद: झारखंड फोटोग्राफिक एसोसिएशन सेंट्रल के अध्यक्ष बापी घोषाल ऑल इंडिया फोटोग्राफर्स फेडरेशन के उपाध्यक्ष बनाए गए हैं. बापी घोषाल फोटोग्राफी इंडस्ट्रीज के एक चर्चित व्यक्तित्व हैं. इस विधा के प्रति इनके समर्पण, त्याग और निष्ठा ने इन्हें इस पद तक पहुंचाया है. ऑल इंडिया फोटोग्राफर्स फेडरेशन के उपाध्यक्ष बनने पर झारखंड फोटोग्राफिक एसोसिएशन सेंट्रल के पदाधिकारियों एवं सदस्यों तथा बापी घोषाल के मित्रों, शुभचिंतकों आदि ने हर्ष व्यक्त किया है और श्री घोषाल को बधाइयां प्रेषित की है ।
बापी शुरुआत दौर की बात करो तो सबसे पहले वर्ष 2012 धनबाद में ‘धनबाद डिस्टिक फोटोग्राफर्स ट्रेड एसोसिएशन का निर्माण किया क्योंकि मैं धनबाद से हूँ । धनबाद की फ़ोटोग्राफी से संबंधित परिस्थिति से पूरी तरह से अवगत हूं । मैंने अपने फोटोग्राफर भाइयों को एक तृप्त कर एक संगठन का निर्माण किया इसमें हमारे एक एक फोटोग्राफर भाई की मदद से 100 फोटोग्राफर सदस्यों का निर्माण किया। इसी क्रम में वर्ष 2012 और 2013 में रांची से लगभग 300 फोटोग्राफर्स और जमशेदपुर से 275 फोटोग्राफर्स एसोसिएशन में जोड़ने का सफल हुए । वर्ष 2014 में बोकारो बोकारो डिस्ट्रिक्ट फोटोग्राफर ट्रेड एसोसिएशन का निर्माण किया जिसमें रामगढ़ और बोकारो के फोटोग्राफर भाई जुड़े । फिर धीरे-धीरे झारखंड में लगभग सभी डिस्ट्रिक्ट में फोटोग्राफी एसोसिएशन का गठन हुआ ।
फिर 2014 में झारखंड फोटोग्राफी एसोसिएशन सेंट्रल का गठन हुआ जिसमें झारखंड के लगभग डिस्ट्रिक्ट फोटोग्राफर्स एसोसिएशन सेंट्रल में सम्मिलित हुए । वर्ष 2017 में धनबाद से बापी घोषाल झारखंड फोटोग्राफर्स एसोसिएशन सेंट्रल में प्रेजिडेंट बने । आपको बता दे कि बापी घोषाल ईस्टर्न इंडिया फोटोग्राफर्स एसोसिएशन के सचिव है ।
आज हमारा फोटोग्राफर जिनको आज फोटोग्राफी व्यवसाय में आगे जाने हैं उसके अलावा उनको इस व्यवसाय में सम्मान दिलाना यह सबसे बड़ी उपलब्धि रहेगी उसके अलावा आज हम फोटोग्राफर अलग-थलग हैं इन सबों को एक मैच में लाने का प्रण किया है अब तक सिर्फ धनबाद एवं झारखंड के लोग आपस में एक दूसरे को जानते थे लेकिन इस संस्था का गठन करने के बाद अब लोग इंडिया में सभी फोटोग्राफर की आपसी तालमेल बनेगी जिससे किसी भी फोटोग्राफर को इंडिया में कहीं भी काम करने के लिए किसी प्रकार की सहायता की आवश्यकता होगी तो वह इस संस्था के माध्यम से पूरी की जा सकेगी जब हम पूरे इंडिया लेवल की फोटोग्राफर एक साथ एक मंच पर होंगे तो हमारा सम्मान बढ़ेगा जिस प्रकार बड़े व्यवसायियों को इज्जत मिलती है वह इज्जत अब हमारे फोटोग्राफरों को भी मिलेगी इसके लिए हम संकल्पित है ।
Jharkhand NewsDhanbadJharkhand
धनबाद के बापी घोषाल ऑल इंडिया फोटोग्राफर्स फेडरेशन के उपाध्यक्ष बने
Recent Comments
on कोल इंडिया के जमीन के बदले नौकरी की जगह किस्तों में राशि देने की नई नीति से भू- रैयत फायेदमंद होंगे- दिनेश