धनबाद। डीवीसी बीपी नियोगी अस्पताल, मैथन के फिजियोथैरेपिस्ट सुशांतो मंडल से बेटे का एमजीएम मेडिकल कॉलेज किशनगंज में नामांकन का झांसा देकर साइबर अपराधियों ने साढ़े चार लाख रुपये की ठगी कर ली।
मैथन पुलिस से इसकी शिकायत
सुशांतो ने सोमवार को मैथन पुलिस से इसकी शिकायत की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच कर रही है। सुशांतों ने बताया कि 29 दिसंबर 2019 को करीब 12 बजे दिन किसी ने मेरे मामा डॉ. सुरजीत चौधरी के पास फोन नंबर 90830 46412 से कॉल किया। कहा कि वह एमजीएम कॉलेज किशनगंज (बिहार) का प्राचार्य प्रो. केएल तालुकदार बोल रहा हूं। कॉलेज में मेडिकल के लिए एक सीट खाली है। इसमें नामांकन कराना है तो आज ही अकाउंट में पैसा जमा कराना होगा। इसके बाद मेरे मामा ने मुझे यह नंबर देते हुए बात करने को कहा। मैंने उक्त नंबर पर बात की तो उन्होंने कहा कि आज ही दो लाख रुपये मेरे अकाउंट में डालिए तो आपके बेटे का नामांकन पक्का माना जाएगा। उसकी बातों में आकर सुशांतो ने 29 दिसंबर को दो लाख, 30 दिसंबर को फिर दो लाख व 31 दिसंबर को 50 हजार रुपया उसके अकाउंट में डाल दिए। इसके बाद कहा गया कि एमजीएम कॉलेज किशनगंज आकर बेटे का नामांकन करा लीजिए।
पैसा देने के बाद जब मैं अपने बेटे को लेकर एमजीएम कॉलेज पहुंचा तो वहां पता चला कि कोई सीट खाली नहीं है। न ही कॉलेज की ओर से उन्हें फोन किया गया है। इसके बाद सुशांतो को ठगी का अहसास हुआ। इस दौरान सुशांतो ने ठग को कई बार फोन कर पैसा वापस करने को कहा, मगर पैसा नहीं मिला।