धनबाद : धनबाद सायबर थाना में शुक्रवार को डीएसपी सुमित एस लकड़ा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि तेतुलमारी से एक सायबर अपराधी को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि खास सिजुआ निवासी संजय चौहान नामक अपराधी को योजना बनाने के दौरान गिरफ्तार किया गया है। उक्त अपराधी पूर्व में भी जेल जा चुका है। संजय के पास से एटीएम कार्ड का क्लोन, डिवाइस और कई एटीएम कार्ड बरामद किए गए है। पुलिस के मुताबिक संजय एटीएम मशीन में डिवाइस लगा देता था। जिससे उक्त डिवाइस में मौजूद चीप डेटा को स्टोर कर लेता था। बाद में उक्त डिवाइस में स्टोर डेटा से अपराधी क्लोन तैयार कर फर्जी निकशी करते थे। मौके पर शारदा रंजन इंस्पेक्टर बिनोद कुमार सब इंस्पेक्टर भी उपस्थित थे।
Recent Comments
on कोल इंडिया के जमीन के बदले नौकरी की जगह किस्तों में राशि देने की नई नीति से भू- रैयत फायेदमंद होंगे- दिनेश