धनबाद// ईसीएल के मुगमा एरिया के राजपुरा कोलियरी में सोमवार सुबह अवैध खनन के दौरान चाल धंसने से एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि दो घायल हो गए। घायलों को गुपचुप तरीके से इलाज कराया जा रहा है। वहीं मृतक के शव को गलफरबाडी ओपी पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए धनबाद भेज दिया है। इस संबंध में राजपुरा कोलियरी प्रबंधक रामबाबू सिंह गलफरबाडी ओपी मे लिखित शिकायत की है। ईसीएल मुगमा एरिया के राजपुरा कोलियरी मे सोमवार सुबह पांच बजे जोरदार आवाज के साथ अवैध खदान बैठ गया। जिसमें एग्यारकुडं उत्तर पंचायत के लगभग 35 वर्षीय मजदूर गोयरा गोराई की मौत हो गई और केदार डोम बुरी तरह घायल हो गया। साथ ही एक और व्यक्ति घायल हुआ।
Jharkhand NewsDhanbadJharkhand
राजपुरा कोलियरी में सोमवार सुबह अवैध खनन के दौरान चाल धंसने से एक मजदूर की मौत
Recent Comments
on कोल इंडिया के जमीन के बदले नौकरी की जगह किस्तों में राशि देने की नई नीति से भू- रैयत फायेदमंद होंगे- दिनेश