धनबाद: आज दिनाँक 4 – 2 – 2020 दिन मंगलवार को जगजीवन नगरत दिव्यांग बच्चो की स्कूल पहला कदम में एक दिवसीय कैंसर जागरूकता कैम्प का आयोजन किया गया जिसमें अभिभावको को ,शिक्षको को तथा सभी बच्चों को डॉ एस एस सरकार के द्वारा कैंसर से जुड़ी तमाम तरह की जानकारी डॉ सरकार के द्वारा दी गईकी किस तरह प्रारंभिक अवस्था मे पता चलने पर कैंसर से निजात पाया जा सकता है। कैम्प का उद्देश्य जन साधारण को कैंसर के विषय मे मिथक तथा भ्रांतियों के विषय मे सचेत करना था। आज के दिन टुंडी विधायक श्री मथुरा प्रसाद महतो जी ने अपने पूर्व में किये हुए वादे को की शीघ्र ही इन बच्चों से मिलने आऊंगा को पूरा किया।आज पहला कदम स्कूल के सभी दिव्यांग बच्चों तथा स्कूल की जरूरतों को विस्तार सेजाना समझा तथा शीघ्र ही पूरा करने का वादा किया। पूरे पहला कदम परिवार ने विधयक जी तथा डॉ सरकार , इरफान आलम तथा शिवजी यादव तथा उपस्थित अतिथियो का आभार प्रकट किया।
Jharkhand NewsDhanbadJharkhand
दिव्यांग बच्चो की स्कूल पहला कदम में एक दिवसीय कैंसर जागरूकता कैम्प का आयोजन किया गया
Recent Comments
on कोल इंडिया के जमीन के बदले नौकरी की जगह किस्तों में राशि देने की नई नीति से भू- रैयत फायेदमंद होंगे- दिनेश