डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर, एनएच निर्माण के लिए समय पर भू-अर्जन की प्रक्रिया को पूरा करने का निर्देश

सीनियर संवाददाता रहमतुल्लाह अंसारी

समाहरणालय के सभागार में भू-अर्जन की समीक्षा करते हुए उपायुक्त श्री अमित कुमार ने डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर, राष्ट्रीय राजमार्ग, गोविंदपुर – टुंडी रोड के निर्माण के लिए भू-अर्जन की प्रक्रिया के कार्य में प्रगति लाकर उसे समय पर पूरा करने का निर्देश दिया।

उपायुक्त ने कहा कि जहां दाखिल खारिज से संबंधित समस्या है उसका समाधान कर भू-अर्जन की प्रक्रिया को पूरा करें। साथ ही दाखिल खारिज में आने वाली तकनिकी समस्या को दूर करने का निर्देेश दिया।

उन्होंने गोविंदपुर – टुंडी सड़क निर्माण के लिए अनुमंडल दंडाधिकारी को कैंप लगाकर लोगों की समस्या का समाधान करने का निर्देश दिया। साथ ही लोगों के पुनर्वास से संबंधित भुगतान को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

बैठक के दौरान उपायुक्त ने डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर, एनएच – 2 (बराकर सेक्शन), एनएच – 2 (औरंगाबाद सेक्शन), एनएच – 32, गोविंदपुर टुंडी सड़क निर्माण की समीक्षा की।

बैठक में उपायुक्त श्री अमित कुमार, उप विकास आयुक्त श्री बाल किशुन मुंडा, अपर समाहर्ता श्री श्याम नारायण राम, अनुमंडल दंडाधिकारी श्री राज महेश्वरम, भूमि सुधार उप समाहर्ता श्री सतीश चंद्र, जिला शिक्षा पदाधिकारी अलका जयसवाल, जिला कृषि पदाधिकारी श्री असिम रंजन एक्का, सिविल सर्जन डॉ गोपाल दास, डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के सहायक परियोजना प्रबंधक, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता विभाग – 1, धनबाद, निरसा, गोविंदपुर, बलियापुर, बाघमारा, तोपचांची के अंचल अधिकारी सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *