धनबाद: मन मे लगन और इच्छा शक्ती हो तो मंजिल हासिल करना कठिन नही है। बच्चे मंजिल तय करे और मेहनत कर मंजिल हासिल करें। उक्त बातें धनबाद बोकारो क्षेत्रिय राजपूत समाज के गोपालपुर निवासी दुर्योधन सिंह का बड़े पुत्र का बेटा इंजीनियर नवल किशोर सिंह ने कहा। स्व राजदेव सिंह के पुत्र नवल ने कहा कि उसके पिता राजदेव सिंह तथा माता चंपा देवी का निधन के बाद लक्ष्य तय कर मेहनत कर मंजिल हासिल कर दादा जी का तम्मना पूरा किया। यह मुकाम अपने गुरु, दादा,चाचा चाची के आशीर्वाद ओर मित्रो के सहयोग से मंजिल हासिल किया हूं। कहा मैं सरस्वती शिशु मंदिर श्यामडीह से मेट्रिक व इंटर तथा छतिषगढ़ से इंजिनयरिंग कर राजस्थान तथा गुजरात में एक एक साल नियोजन किया। जिसके बाद और पढ़ाई का इच्छा जाहिर किया। ततपश्चात चाचा पत्रकार रमेश सिंह के आशीर्वाद से एमटेक का पढ़ाई बीआईटी सिंदरी में शुरू किया। इस बीच रेलवे में जूनियर इंजीनियर का वैकेंसी निकला। जिसमे मैं सफलता हासिल किया। इस सफलता में समाज का भी अहम भूमिका रहा कि मेट्रिक का परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर प्रशस्ति पत्र मिला। जिससे मेरा मनोबल पढ़ाई के प्रति और बढ़ा। मैं इच्छा करता हु कि नियोजन करते करते मैं आईईएस का तैयारी कर सफलता हासिल करु।
Recent Comments
on कोल इंडिया के जमीन के बदले नौकरी की जगह किस्तों में राशि देने की नई नीति से भू- रैयत फायेदमंद होंगे- दिनेश