धनबाद: भूली. जिले में बढ़ती ठंड को देखते हुए धनबाद जिला प्रशासन ने सोमवार को भूली के पांडरपाला रहमत गंज में 150 कंबल का वितरण किया. इस मौके पर धनबाद एसएसपी किशोर कौशल मुख्य रूप से उपस्थित थे. साथ ही धनबाद डीएसपी मुकेश कुमार, बैंकमोड़ इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह और भूली ओपी प्रभारी चंदन सिंह भी मौजूद रहे.
स्थानीय समाजसेवी इजहार बिहारी ने एसएसपी का पगड़ी पहनाकर कर स्वागत किया. इसके साथ ही एसएसपी को स्थानीय लोगो की तरफ से ट्रॉफी भी देकर सम्मानित किया. इसके बाद एसएसपी ने पहले महिलाओं और फिर पुरुषों को कतारबद्ध कर कंबल दिया.
मौके पर एसएसपी ने कहा वासेपुर अब पहले का वासेपुर नही रह गया है, बल्कि वासेपुर से अब कई आईएस, आइपीएस, वकील एसडीओ जैसे अधिकारी बन रहे है, यंहा तक कि गैंग्स ऑफ वासेपुर फ़िल्म का राइटर भी खुद वासेपुर का ही है.
उन्होंने कहा कि पुलिस पब्लिक की दूरी घटाने के उद्देश्य से यह प्रशासन की छोटी सी पहल है आगे भी ऐसे कार्य प्रशासन करने का काम करेगी. डीएसपी मुकेश कुमार ने कहा कि आगे भी लोगो का विश्वास पुलिस पर बना रहे ऐसे कार्य करने का प्रयास किया जाता रहेगा.