दहेज के खिलाफ धार्मिक आंदोलन की शुरुआत करने की है जरूरत उक्त बातें हाफिज तज्जमुल हुसैन ने कही।
चान्हो प्रखण्ड के टाँगर मदरसा में दहेज प्रथाओं के रोकथाम के लिए हाफिज तज्जमुल हुसैन की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन।
बैठक में मुख्य रूप से समाज में दहेज प्रथा को कैसे खत्म किया जाए इस पर चर्चा की गई
इस मौके पर हाफिज तज्जमुल हुसैन ने कहा कि दहेज लेना और देना शरीयत के खिलाफ है फिर भी दहेज के लोभी लगातार पनपते जा रहे हैं जिससे बेहतर समाज बनने के बजाय समाज बुराई की ओर जा रहा है।
मौलाना अबुल क़लाम ने कहा कि अगर समाज मे दहेज को खत्म करना है तो जितने भी इमाम हैं उनको समाज के बीच दहेज से होने वाले नुकसान और दहेज पर इस्लाम ने किया बताया उसको बता कर जागरूकता लाना पड़ेगा।
अगर जरूरत पड़े तो दहेज लेने और देने वालों के घरों में निकाह भी पढ़ाना छोड़ना होगा अभी अगर समाज ने बड़े कड़वे बदलाव नहीं किया तो फिर इसको खत्म करने के बारे में सोंच भी नहीं सकते हैं।
बैठक में मौलाना फुरकान मोती उल हक जावेद अख्तर इनामुल हक ताहिर अंसारी शहाबुद्दीन अंसारी तस्लीम अंसारी मौलाना तैमुल इस्लाम एहसान साहब अरशद अंसारी हाफिज अब्दुल अजीज हाफिज अजमल आशिक अंसारी महबूब आलम तबरेज अंसारी इमरान अंसारी सनाउल्लाह अंसारी शकील अंसारी आदि उपस्थित थे।