लोहरदगा: गुरु गोविंद सिंह जी की 354 वीं जयंती लोहरदगा बाबा मठ में प्रांगण में धूमधाम से मनाई गई! सर्वप्रथम पुरोहित गोपाल पांडे के द्वारा कड़ाह प्रसाद, पूजन किया गया! उसके पश्चात अरदास ,आरती का कार्यक्रम संपन्न हुआ एवं सुखमणि साहब एवं जपुजी साहब, चौपाई साहिब का पाठ किया गया! इसके पश्चात भव्य भंडारे का आयोजन किया गया! इस मौके पर पुरोहित गोपाल पांडे ने बताया की गुरु गोविंद सिंह जी ने देश और धर्म की रक्षा के लिए अपने पूरे वंश का बलिदान किया, लेकिन कभी झुके नहीं ! अपने चार पुत्रों का भी बलिदान, अपने पिता की भी कुर्बानी दी ,ऐसा बलिदान इतिहास में देखने को नहीं मिलता! इसके अलावा गुरु गोविंद सिंह जी ने जात पात, छुआछूत इन सब चीजों से दूर रहते हुए इंसानियत की सेवा करने का जो पाठ हमें सिखाया है, आज उसी मार्ग पर चलने की आवश्यकता है ! आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से कवलजीत सिंह ,एसके चौहान (खोखन दा) दीपक सोनी, आशुतोष पाठक, भोला शर्मा, अश्विनी कुमार, अमर गुप्ता, मितु कुमार ,रिंकू वर्मा ,जितेंद्र सिंह, बरज सिंह, सत्येंद्र शर्मा, हिमांशु केसरी ,संजीव शर्मा, राजेश शर्मा, अभय सिंह, शीतल कौर, अविनाश कौर ,तन्दीप सिंह, अमृता कौर, प्रभजोत सिंह, करमन सिंह ,सिमरत कौर ,पम्मी जग्गी, पिंकी देवी, नीलम जग्गी, रीनू जग्गी ,दिलीप वर्मा, राज मित्तल ,गरिमा मित्तल ,कालू दत्ता, लखु दत्ता, लक्ष्मीकांत दत्ता, किशोर कुमार वर्मा, रितेश कुमार गुप्ता एवं संघ परिवार की ओर से नीरज कुमार, सचिन कुमार ,सत्यम कुमार रितेश कुमार आदि मुख्य रूप से शामिल हुए! आज के इस कार्यक्रम में सैकड़ों भक्त जनों ने हिस्सा लिया एवं भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया !
Recent Comments
on कोल इंडिया के जमीन के बदले नौकरी की जगह किस्तों में राशि देने की नई नीति से भू- रैयत फायेदमंद होंगे- दिनेश