Home Jharkhand डीलर द्वारा राशन कम देने को लेकर सलगी के ग्रामीणों ने उपायुक्त...

डीलर द्वारा राशन कम देने को लेकर सलगी के ग्रामीणों ने उपायुक्त और बीडीओ को दिया आवेदन।

कुडू – लोहरदगा : प्रखंड के  सलगी पंचायत अंतर्गत कटई टोली के विकास महिला मंडल द्वारा जन वितरण कार्डधारियों का राशन सही मात्रा से कम देने के देंने की शिकायत ग्रामीणों ने उपायुक्त और कुडू बीडीओ को आवेदन देकर की है। अपने दिए गए आवेदन में ग्रामीणों ने लिखा है कि विकास महिला मंडल सलगी के द्वारा पहले भी राशन गबन किया जाता रहा है। इसी कारण विकाश महिला मंडल का लाइसेंस रद किया गया था। उसकी जगह पर जिसको वितरण का जिम्मा दिया गया था वहां से उचित मात्रा में राशन मिल रहा है। लेकिन अब विकास महिला मंडल के द्वारा नया राशन कार्ड बनवाने के नाम पर ग्रमीणों को भर्मित कर फिर से लाइसेंस लेने का प्रयास किया जा रहा है। जबकि ग्रामीण अभी के राशन डीलर द्वारा उचित मात्रा में राशन दिए जाने से संतुष्ट हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि सलगी ग्राम के कार्ड धारियों की उपस्थिति मे निष्पक्ष रुप से जांच की जाए। इस संबंध में कुडू बीडीओ मनोरंजन कुमार ने बताया कि विकास महिला मंडल पर पूर्व में ही करवाई की गई है। साथ ही साथ उन्होंने बताया कि इस जनवितरण दुकान अंतर्गत जितने भी कार्डधारी हैं पंचायत के प्रतिनिधियों के समक्ष ग्राम सभा करके जांच की जाएगी और विकास महिला मंडल अगर दोषी पाए जाएंगे तो उनपर करवाई की जाएगी।

Share this:

Previous articleकिसान के घर से मवेशियों की हुई चोरी
Next articleहाजी हुसैन अंसारी के निधन पर गहरी शोक सवेंदना व्यक्त किया गया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

fmovies moviesjoy 123 tv shows 123 tv shows hd 123moviesfree 123movie watch tv shows free online watch tv shows online watch anime online free watch movies online free watch free tv series watch free movies online myflixer flixtor watch series online swatchseries soap2day watchmovieshd watchserieshd