कुडू – लोहरदगा : प्रखंड के सलगी पंचायत अंतर्गत कटई टोली के विकास महिला मंडल द्वारा जन वितरण कार्डधारियों का राशन सही मात्रा से कम देने के देंने की शिकायत ग्रामीणों ने उपायुक्त और कुडू बीडीओ को आवेदन देकर की है। अपने दिए गए आवेदन में ग्रामीणों ने लिखा है कि विकास महिला मंडल सलगी के द्वारा पहले भी राशन गबन किया जाता रहा है। इसी कारण विकाश महिला मंडल का लाइसेंस रद किया गया था। उसकी जगह पर जिसको वितरण का जिम्मा दिया गया था वहां से उचित मात्रा में राशन मिल रहा है। लेकिन अब विकास महिला मंडल के द्वारा नया राशन कार्ड बनवाने के नाम पर ग्रमीणों को भर्मित कर फिर से लाइसेंस लेने का प्रयास किया जा रहा है। जबकि ग्रामीण अभी के राशन डीलर द्वारा उचित मात्रा में राशन दिए जाने से संतुष्ट हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि सलगी ग्राम के कार्ड धारियों की उपस्थिति मे निष्पक्ष रुप से जांच की जाए। इस संबंध में कुडू बीडीओ मनोरंजन कुमार ने बताया कि विकास महिला मंडल पर पूर्व में ही करवाई की गई है। साथ ही साथ उन्होंने बताया कि इस जनवितरण दुकान अंतर्गत जितने भी कार्डधारी हैं पंचायत के प्रतिनिधियों के समक्ष ग्राम सभा करके जांच की जाएगी और विकास महिला मंडल अगर दोषी पाए जाएंगे तो उनपर करवाई की जाएगी।
डीलर द्वारा राशन कम देने को लेकर सलगी के ग्रामीणों ने उपायुक्त और बीडीओ को दिया आवेदन।
Recent Comments
on कोल इंडिया के जमीन के बदले नौकरी की जगह किस्तों में राशि देने की नई नीति से भू- रैयत फायेदमंद होंगे- दिनेश