Home झारखंड अलअता इस्लामिक क्विज़ व दिनी इनामी मोकाबला प्रोग्राम का हुआ आयोजन
लोहरदगा

अलअता इस्लामिक क्विज़ व दिनी इनामी मोकाबला प्रोग्राम का हुआ आयोजन

रिपोर्ट नेहाल अहमद

 तक़रीर, केरत, नात एंव इस्लामिक क्विज़ पर हुआ मुकाबला

किस्को(लोहरदगा):जिले के किस्को प्रखंड के नवाडीह मोजद्दीद अल्फसानि तालीमी मिशन में पासबान ए कमेटी नूरी नवाडीह की ओर से आज मंगलवार को अलअता इस्लामिक क्विज़ व दिनी इनामी मोकाबला प्रोग्राम का आयोजन किया गया। जिसमें मदरसा अल जमेतुल अताइया, मोकामी एंव बाहर के बच्चों ने भाग लिया। प्रोग्राम की सदारत तालिमी मिशन कमेटी के सदर अतहर अंसारी ने की। इनामी मुकाबला प्रोग्राम में बच्चों ने पैगंबर हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहु वसल्लम के वाकयात ओर मनकबते दिनी एंव दुनियावीं तालीम पर तकरीर, केरत, इस्लामिक क्विज़ एंव नात पढ़ी। इसके बाद सवाल व जवाब का प्रोग्राम हुआ। जिसमें दिनी औऱ सामान्य नोवलेज पर सवालात किये गए। जिसपर बच्चों ने जवाब दिया। वही तक़रीर में पहला तरन्नुम खातून दूसरा काज़मी समर एवं तीसरा स्थान मोहम्मद अरमान ने हासिल किया। केरत में पहला मुबारक अंसारी, दूसरा मीर अरबाज एंव तीसरा मोहम्मद रहमत, नात में पहला मोहम्मद ताहिर दूसरा शम्मा परवीन एवं तीसरा उम्मे सलमा, इस्लामिक क्वीज में पहला गुलाम सरवर दूसरा अख्तरी खातून एवं तीसरा जफीर अनवर ने हासिल किया। जिसके बाद ईनाम वितरण तालीमी मिशन के सेक्रेटरी मोहीबुलाह अंसारी, रेयाजुल हसन फारुक कैशर, खजांची वली अहमद, उपप्रमुख अशफ़ाक अंसारी, मुमताज अंसारी, हाफिज व कारी रजाउल मुस्तफा, मौलाना फैजान रजा, मौलाना सलामत  एंव अंजुमन नवाडीह के सदर रौनक एकबाल के द्वारा किया गया। प्रोग्राम को सफल बनाने में पाशबाने कमेटी के सदर अमाल अंसारी सेक्रेटरी असलम अंसारी, संरक्षक अजबुद्दीन, नुरहसन अंसारी मजीबुल अंसारी गुलाम गौश, अमीरुउलाह अंसारी  सहित सभी मेमबर का सहयोग रहा। मौके पर नूरी अंजमन में सदर अंजुर अंसारी, मौलाना अब्दुल वाहिद, हाफ़िज हबीबुलाह अंसारी, हकीम अंसारी, हाजी नसीम, अताउर रहमान, मास्टर अमीरुल्लाह, गुलाम मुस्तफा, मास्टर एनामुल, ताजुद्दीन, कैश, जबीउल्लाह, सहीत सैंकड़ों लोग बच्चों को होसला अफजाई के लिए मौजूद थे।

Advertisement

Share this:

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

पंचायत चुनाव में मूल स्थानीय व्यक्ति को ही प्रतिनिधित्व मिले यह सुनिश्चित किया जाए : बच्चन उराँव

भगवान बिरसा मुंडा स्मारक समिति का किया गया गठन।

राष्ट्रीय जय हिंद पार्टी के प्रदेश कमेटी द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर रिंग रोड नेवरी चौक पर दो घंटा तक किया चक्का जाम।

डहू गांव में सादगी के साथ मनाया गया ईद मिलादुन्नबी,नहीं निकला जुलूस