कैरो से शकील अहमद की रिपोर्ट
कैरो ( लोहरदगा ) : प्रखण्ड मुख्यालय स्थित सभागार में गुरुवार को दीपो का पर्व
दीपावली व छठ को लेकर अंचलाधिकारी रूबी कुमारी की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई।मौके पर कोरोना काल को देखते हुए शांति पूर्वक आपसी सौहार्द में त्योहार मनाने की बात कही गई।मौके पर बी डी ओ पवन कुमार ने कहा कि कोरोना संकट के देखते हुये सरकार के द्वारा गाइडलाइन जारी की गई है जिसके तहत ही त्योहार मनाया जाय।किसी प्रकार की अफवाह में ध्यान न दें,आतिश बाजी से बचे पटाखों से वायुमंडल प्रदूषित होती है अत्यधिक पटाखों का उपयोग स्वस्थ्य के लिए भी हानिकारक होती है।छठ पर्व पर भी विशेष ध्यान पानी वाले जगहों से बच्चों को दूर रखें ज्यादा भीड़ भाड़ न करें।मौके पर प्रशिक्षु थाना प्रभारी दिनेश कुमार महतो,अंचल निरीक्षक ऋषि देव कमल,मुखिया विजय कुमार एक्का,करमचंद भगत,नाजिर आलम खान,लखन उरांव,जमील अख्तर,मोहन साहू,नईम अंसारी,समीरउद्दीन अंसारी,मो सजाद,दीपक दुबे आदि उपस्थित थे।