19 साल बाद झारखण्ड को मिला कठोर और सटीक निर्णय लेने वाला अफसर I
झारखण्ड के डीजीपी एम वी राव आज प्रेसवार्ता में बात करते हुए बताया कि झारखण्ड में पुलिस विभाग में काफी कमियां है जिसे अब बर्दाश्त नही किया जाएगा I कड़ा रुख अपनाते हुए डीजीपी ने बताया कि झारखण्ड में कई विभागों में लगभग 8000 पुलिसकर्मी पिछले 19 वर्षों से एक ही जगह पर बने हुए है I उदाहरण स्वरूप मंत्रालय में 127 पुलिसकर्मियों की जरूरत है लेकिन यहाँ 450 पुलिसकर्मी कार्यरत है I 1-1 अधिकारी के पीछे 5-6 सिपाही लगाए गए है जिसकी आवश्यकता बिल्कुल भी नही है I अब इनका कोई रोक नही सकता, वे इस मामले में किसी की नही सुनने वाले है , उन्हें नतीजे की भी कोई फिक्र नही है , उनका इतिहास रहा है जो सब जानते है I
डीजीपी एम वी राव जैसे अधिकारियों की झारखण्ड में सख्त जरूरत है जो बिना किसी दबाव के उचित निर्णय ले सके I डीजीपी ने जो कदम उठाए है वह सराहनीय है , दूसरे विभागों के बड़े अधिकारियों को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए I