किसको से नेहाल अहमद की रिपोर्ट
कहा राजस्व जमा नहीं करने पर होगी कार्रवाई: डीएमओ
किस्को/लोहरदगा: जिले के किस्को प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत नवाडीह पंचायत के नीचे नारी में जनक प्रजापति एवं पाखर पंचायत के दुरहूल गांव में धनंजय प्रसाद साहु द्वारा अवैध रूप से संचालित बंगला व चिमनी ईंट भट्टा का जिला खनन पदाधिकारी भोला हरिजन, किस्को अंचलाधिकारी बुडा़यं सारू व किस्को थाना प्रभारी अभिनव कुमार द्वारा कार्यस्थल का निरीक्षण कर बारीकी से जांच पड़ताल किया गया। इस दौरान जिला खनन पदाधिकारी भोला हरिजन ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि जो भी ईट भट्ठा की ओर से सरकार को राजस्व नहीं दिया जा रहा है वैसे ईट भट्ठा संचालक के विरूद्ध कार्रवाई हेतु प्रदुषण नियंत्रण बोर्ड को लिखित रूप से अवगत कराया जाएगा एवं वेसे ईट भट्ठा संचालक के उपर एफआईआर दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई किया जाएगा। डीएमओ ने कहा कि अवैध रूप से संचालित बंगला ईट भट्ठा लगाने से सरकार के गाइडलाइंस के अनुसार मना किया गया है बावजूद अगर किसी के द्वारा अवैध रूप से बंगला ईट भट्ठे का कारोबार किया जाता है तो उक्त भट्ठा संचालक के विरूद्ध कार्रवाई किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अवैध बंगला ईट भट्ठा संचालक जनक प्रजापति एवं चिमनी ईंट भट्टा के संचालक धनंजय प्रसाद साहु द्वारा संचालित ईंट भट्ठा कारोबारी से न सिर्फ लोगों को अनेको बीमारियों का शिकार होना पड़ रहा है बल्कि दोनों ईट भट्ठा संचालक के द्वारा मिट्टी दोहन का भी कार्य किया जा रहा है जो सरकारी आदेशों का उलंघन है।