मांडर:- मांडर के विधायक बंधु तिर्की कोरोना महामारी को लेकर लगातार सक्रिय दिख रहे हैं आज अपने विधानसभा क्षेत्र के chanho सामुदायिक अस्पताल में डॉक्टर की कमी को लेकर जिला चिकित्सा पदाधिकारी से मुलाकात की विधायक ने डॉक्टरों के ना रहने पर हो रहे क्षेत्र की जनता की परेशानियों को जिला चिकित्सा पदाधिकारी को बताया मामले को गंभीरता से लेते हुए सिविल सर्जन ने तत्काल दो डॉक्टर्स chanho अस्पताल में देने की बात कही उन्होंने विधायक को आश्वस्त किया कि ग्रामीण इलाकों के अस्पताल में जरूरी संसाधन एवं दवा की कोई कमी नहीं होगी बताते चलें कि विधायक ने पूर्व में ही अपने विधानसभा के 5 प्रखंडों के अस्पतालों के लिए 43 लाख रुपए अपने विधायक फंड से निर्गत कर चुके हैं ताकि क्रोना महामारी के दौरान ग्रामीण इलाकों में समुचित चिकित्सा व्यवस्था सुदृढ़ एवं सुनिश्चित हो सके प्रखंडों के अस्पताल में ऑक्सीजन युक्त दस दस बेड भी लगा दिए गए हैं तथा कोरोना बीमारी मे उपयोग होने वाले इंजेक्शन एवं दवाइयां भी अस्पताल को विधायक द्वारा मुहैया करा दिया गया है यही कारण है कि विधायक के अच्छे पहल की प्रशंसा इलाके में जोरों शोर पर है