कैरों से शकील अहमद की रिपोर्ट
कैरो ( लोहरदगा ) : प्रखण्ड मुख्यालय स्थित डॉ. अनुग्रह नरायण उच्च विद्यालय प्रांगण में शुक्रवार को शिक्षकों की गुरु गोष्ठी आयोजित की गई।जिसकी अध्यक्षता प्रखण्ड शिक्षा बीपीओ ओमप्रकाश ने की।जबकि गोष्ठी का संचालन बीआरपी सतेंद्र साहू ने किया।गोष्ठी के माध्यम से शिक्षकों को कई अहम निर्देश दिया गया।बीपीओ ने कहा जवाहर नवोदय विद्यायल में कक्षा छः में नामांकन के लिए आवेदन हरेक विधालय से कम से कम पांच बच्चों का आवेदन करना सुनिश्चित करने,विद्यालय प्रारम्भ होने के बाद विद्यालय में बच्चो का ठहराव,बैंक में आधार साइडिंग ,वैसे बच्चो का जिन्हें अभी तक छात्रवृति नही मिली है उसका बैंक खाता खोलवाने एवं जब तक विद्यालय सुचारू रूप से प्रारम्भ नही होती है तब तक नियमित रूप से ऑनलाइन पढ़ाई के लिए बच्चो को समाग्रही उपलब्ध कराते रहने का निर्देश दिया गया।मौके पर परदेशी उरांव,शंकर साहू,रोपा उरांव,शिवकुमार ,लक्ष्मी कुमार,पूजा कुमारी,कृष्णा उरांव,देवनंदन आदि शिक्षक शिक्षिका उपस्थित थे।