ख़लारी प्रखंड के मुस्तफा नगर हुटाप में सादगी के साथ इस्लाम धर्म के अंतिम पैगंबर मोहम्मद सल्लल्लाहो अलेही वसल्लम की जयंती इस बार कोरोना वाइरस के कारण सादगी के साथ मनाई जा रही है
सुन्नी बरेलवी कमेटी के अध्यक्ष ने बताया कि हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहो अलेही वसल्लम ने पूरे दुनिया को यह संदेश दिया कि अल्लाह एक है और उसके सिवा कोई पूजा-अर्चना और उपासना के योग्य नहीं है कुरान अल्लाह का अंतिम किताब है हम सबको एक दिन मरने के बाद फिर जिंदा होना है और अपने पैदा करने वाले के सामने अपने कर्मों का लेखा जोखा पेश करना होगा जिसके आधार पर जन्नत या जहन्नुम नसीब होगा।
सुन्नी बरैली कमेटी के तरफसे हरसाल जुलूसे मोहम्मदी निकली जाती थी लेकिन इस साल कोरोना जैसे बीमारी फैलने के वजह से एहतेयत बरता गया और इस बीमरी से बचने के बारे मे भी बताया गया
ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर मुस्तफा नगर हुटाप बस्ती कोविड-19 के कारण कोई जुलूस नहीं निकला
Recent Comments
on कोल इंडिया के जमीन के बदले नौकरी की जगह किस्तों में राशि देने की नई नीति से भू- रैयत फायेदमंद होंगे- दिनेश