किसको( लोहरदगा ):खरकी पंचायत भवन में प्रधान संसाथान द्वारा जीधन परियोजना को लेकर पंचायत स्तरीय एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें पंचायत के सभी आंगनबाड़ी सेविका सहिया वार्ड सदस्य ग्राम संगठन के सदस्यों के साथ परियोजना के उद्देश्यों को बताया गया इस मौके पर पी एच एफ मोहम्मद कैश आलम द्वारा बताया कि यह परियोजना अजीम प्रेम जी पारोपाकरी संस्था के भीत्तीये सहयोग से प्रधान द्वारा किसको प्रखंड के 8 पंचायतों में संचालन किया जा रहा है जिसमें कोविड-19 अवस्थाएं और पोषण को लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है उन्होंने बताया कि आंगनबाड़ी सेविकाओं के सहयोग से बच्चों का वृद्धिमापन किशोरियों एवं महिलाओं का बी एम I नियमित रूप से करना है वहीं उपस्थित परियोजना के प्रखंड सामान्य राज्य श्री दास द्वारा बताया गया कि कोविड-19 काल से कुपोषण जैसी समस्या के बढ़ने की संभावना बनी हुई है जिसको लेकर गांव में जागरूकता लाने की जरूरत है इसमें आप सभी की सहयोग जरूरी है वही बताया कि हर गांव की एक पूर्णा समिति का गठन भी होना है जो गांव में कोरोनावायरस जागरूकता लाने का काम करेगी कार्यशाला में मुख्य रूप से उपस्थित मुखिया चंद्रमुनी उरांव ने कहा कि स्वास्थ्य और पोषण पर हर किसी को ध्यान देने की आवश्यकता है तब जाकर हम स्वस्थ गांव स्वस्थ देश की कल्पना कर सकते हैं जिसमें सहया सेविका के साथ, साथ महिला मंडल और ग्राम संगठन के महिलाओं की महा पूर्ण भूमिका होने चाहिए इस मौके पर अरुण कुमार, एवं कुमार गन्दरू तुरी रोग उराव मूर्ति पन्ना चिंतामणि देवी अनीता देवी गीता देवी प्रमिला उरांव नूरजहां खातून तबस्सुम खातून लक्ष्मी उरांव आदि उपस्थित थे
Recent Comments
on कोल इंडिया के जमीन के बदले नौकरी की जगह किस्तों में राशि देने की नई नीति से भू- रैयत फायेदमंद होंगे- दिनेश