लोहरदगा। लोहरदगा गुमला ट्रक आँनर एसोसिएशन की एक बैठक पतराटोली बिजली ऑफिस के समीप हुई जिसकी अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष कवलजीत सिंह ने की। बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई साथ ही कंवलजीत सिंह ने कहा कि माननीय सांसद सह एसोसिएशन के संरक्षक श्री धीरज प्रसाद साहू जी के निर्देशानुसार यह तय किया गया कि सभी माइंसो में चलने वाले बॉक्साइट ट्रकों का उचित भाड़ा और उचित ट्रिप कंपनी अगर 31 जनवरी तक तय नहीं करती है, तो 1 फरवरी से कचहरी रोड लोहरदगा स्थित हिंडाल्को कार्यालय के मुख्य गेट पर अनिश्चितकालीन तालाबंदी करते हुए ,अनिश्चितकालीन धरना दिन रात दिया जाएगा। साथ ही रात-दिन भोजन वही पर बनाकर एसोसिएशन के सदस्य खाएंगे। जब तक कि ट्रक मालिकों की मांगें कंपनी नही मान लेती है। एसोसिएशन की मुख्य मांगों में उचित भाड़ा के साथ-साथ कंपनी उचित ट्रिप देने तथा पिछले समझौते के अनुसार जितने ट्रिप कम दिए गए हैं उतने ट्रिपो का हर्जाना कंपनी ट्रॅक मालिकों को भुगतान करने और नया भाड़ा तय करते हुए 1 अप्रैल 2019 से समझौते वाले दिन तक का एरियर का भुगतान करने जैसी मांगे शामिल है। एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने यह भी कहा की कंपनी एक तरफ सभी मांईसो में ट्रकों की संख्या बढ़ाती जा रही है, दूसरी ओर ट्रिप की संख्या कम करती जा रही है और तीसरी ओर भाड़ा भी कम दे रही है। कंपनी की मंशा साफ नहीं है। दूसरी ओर झारखंड ट्रक ओनर एसोसिएशन लोहरदगा गुमला (विमरला) ने भी सभी आंदोलन और कार्यक्रमों में समर्थन देने एवं दल बल के साथ शामिल होने की बात कही है। एसोसिएशन तमाम मजदूर संगठनों ,सामाजिक संगठनों एवं व्यवसायिक संगठनों से अपील करती है कि हिंडाल्को ने आज तक लोहरदगा ,गुमला जिले में ट्रक के अलावा कोई व्यवसाय नहीं दिया है और कंपनी अब इस व्यवसाय को भी खत्म करने पर तुली हुई है क्योंकि कंपनी की मंशा साफ नहीं है। कंपनी यहां बड़ी गाड़ियों का परिचालन शुरू करने की चाल चल रही है। इसलिए लोहरदगा गुमला की अर्थव्यवस्था को बचाने के लिए एसोसिएशन सभी से सहयोग की अपील करती है।आज की इस बैठक में मुख्य रूप से एसोसिएशन के अध्यक्ष कवलजीत सिंह, उपाध्यक्ष विनोद सिंह ,अभय सिंह, मोहम्मद आलम ,मोहम्मद गुड्डू ,राजेश शर्मा ,मोहम्मद मिंटू ,संजीव शर्मा, एन कुजूर, ब्रज सिंह, इनामुल अंसारी ,जत्रु मुंडा, जवाहर अग्रवाल ,राजू खान ,गुड्डू खान, शकील अंसारी, महबूब अंसारी, चंदन यादव, रहमत अंसारी, मोहम्मद अमानुल्लाह, मोहम्मद राजन ,मनोज गुप्ता, शशि कुमार वर्मा ,मोहम्मद राजू खान, जमशेद कुरेशी, संजय साव ,बिनय साहू ,कृष्णा महतो, गंगा साव, शशिकांत दास ,बासुदेव महतो सहित एसोसिएशन के तमाम पदाधिकारी गण उपस्थित थे।
एक फरवरी से हिंडाल्को के खिलाफ आंदोलन का बिगुल फूकेंगी लोहरदगा गुमला ट्रक आँनर एसोसिएशन
Recent Comments
on कोल इंडिया के जमीन के बदले नौकरी की जगह किस्तों में राशि देने की नई नीति से भू- रैयत फायेदमंद होंगे- दिनेश