रांची एसीबी ने सरकार से सुनील बर्णवाल और ऋचा संचिता के खिलाफ जांच की मांगी अनुमति
रांची : न्यूज 11 भारत की खबर का बड़ा असर हुआ है. एसीबी ने सरकार से सुनील बर्णवाल और ऋचा संचिता के खिलाफ जांच की अनुमति मांगी है. पूर्व सीएम रघुवर दास के प्रधान सचिव थे सुनील बर्णवाल. ऋचा संचिता उनकी पत्नी है. सुनील पर पद का फायदा उठाते हुए परिजनों को फायदा पहुंचाने का है आरोप.
सुनील बर्णवाल पर क्या है आरोप
आरोप है कि सुनील बर्णवाल ने खनन सचिव और सीएम के प्रधान सचिव रहते हुए अपने पद का दुरुपयोग किया.
आरोप है कि उन्होंने अपनी पत्नी ऋचा संचिता, ससुर टीपी बर्णवाल और रिश्तेदार अरविंद प्रसाद को अहम सरकारी पदों पर रखवाया
आरोप है कि सुनील बर्णवाल ने अपनी पत्नी ऋचा संचिता को सरकारी वकील बनवाया
आरोप है कि ना सिर्फ ऋचा संचिता को सरकारी वकील बनाया गया, बल्कि खनन मामलों से जुड़ी कई सरकारी कंपनियों में सलाहकार के पद पर रखवाया
इतना ही नहीं ऋचा संचिता ने सुनील बर्णवाल के सरकारी आवास पर एक निजी कार्यालय भी खोला
जब सुनील बर्णवाल खनन सचिव थे तो उनके आवास पर खनन कंपनियों से जुड़े पदाधिकारी आते थे.
इस दौरान सुनील बर्णवाल ने अपने ससुर त्रिपुरारी प्रसाद बर्णवाल को अपने प्रभाव से झारखंड स्टेट फार्मेसी काउंसिल का चेयरमैन बनाया
सुनील बर्णवाल पर आरोप है कि उन्होंने अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर अपने रिश्तेदार अरविंद प्रसाद को झारखंड स्टेट इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी ऑथरिटी का अध्यक्ष बनाया