रिपोर्ट नेहाल अहमद
कैरो ( लोहरदगा ) : जे एम एम प्रखण्ड अध्यक्ष मो जमील अख्तर अंसारी के नेतृत्व में जे एम एम का एक तीन सदस्यी प्रतिनिधिमंडल बुधवार को अंचलाधिकारी कमलेश उरांव से मिलकर बीते दिनों यास चक्रवाती तूफान व लगातार हुई भारी बारिश से हुए फसल नुकसान का मुआवजा किसानों को यथाशीघ्र दिलाने की मांग की।मौके पर प्रखण्ड अध्यक्ष जमील अख्तर अंसारी ने कहा कि क्षेत्र में बड़ी संख्या में किसान भाई बड़े पैमाने पर गरमा फसल करते हैं और अपना जीविका चलाते हैं परन्तु विगत वर्षों से लॉक डाउन की मार झेल रहे किसानों पर प्रकृति का कहर भी बरस पड़ा चक्रवाती तूफान और बारिस से खेतों में लगे फसल बर्बाद हो गए है जिससे किसानों के सामने विकट आर्थिक स्थिति उतपन्न हो गई है बहुत से किसान उधार ऋण कर्जा लेकर भी कृषि कार्य करते हैं यदि उन्हें उचित मुआवजा नही मिलती है तो आने वाले बरसात के दिनों में शायद खरीफ फसल नही कर पाएं।इस सबन्ध में अंचलाधिकारी कमलेश उरांव ने कहा कि क्षेत्र के पीड़ित किसान कृषक मित्र,मुखिया से अनुशंसा कराकर फसल नुकसान का फोटोग्राफ,आधार कार्ड,बैंक पासबुक व रशीद की छाया प्रति सलग्न करके अंचल कार्यालय में आवेदन जमा कर रहे हैं अभी तक लगभग दो सौ आवेदन आ चुके हैं जांच के बाद रिपोर्ट जिला कार्यालय भेज दिया जाएगा।उच्च अधिकारियों के दिशानिर्देशानुसार आगे की करवाई की जाएगी।मौके पर प्रखण्ड प्रभारी समीरुदीन अंसारी, जिला प्रवक्ता समीर अंसारी उपस्थित थे।