रिपोर्ट दानिश रज़ा
लोहरदगा पुलिस अधीक्षक प्रियंका मीणा लोहरदगा को प्राप्त सूचना कि सेन्हा थाना कांड सं0-79 / 2020, दिनांक 12.08.2020, धारा-419/ 420 / 467 / 468 / 471/506 / 120 (बी०) भा०वि० के प्रा०नि० फैसल असारी पे० महमुद अंसारी साखर थाना सेन्हा जिला लोहरदगा अपने गाँव के आस-पास के लोगों के साथ संगठित गिरोह बनाकर प्रज्ञा केन्द्र में आने वाले भोले भाले ग्रामीणों को प्रधानमंत्री आवास, गोल्डेन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, पैन कार्ड इत्यादि बनाने के नाम पर सरकार द्वारा दिये जाने वाले अनुदान संबंधी लाभ का लोभ देकर उनका डुप्लीकेट फिंगर प्रिन्ट बनवाकर उनके खाता से जाली एप के माध्यम से राशि का गबन कर लेते हैं। इस गिरोह के सदस्य डुप्लीकेट फिंगर प्रिन्ट लैपटॉप के माध्यम से बैंक के शाखा के भीतर भी सीधे-साधे खाताधारी जिनके खाता में राशि जमा रहती है उसको चिन्हित कर टारगेट कर राशि का गबन कर लेते हैं। अभियुक्तों के विरुद्ध तुरन्त छापामारी करने पर वे लोग गिरफ्तार किये जा सकते हैं तथा सामानों की बरामदगी हो सकी है। आदेशानुसार पु०अ०नि० सूरज प्रसाद, थाना प्रभारी, सेन्हा थाना के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया गया तत्पश्चात छापामारी दल के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रा०अभि0 फैजल असारी उर्फ फैजल अली उम्र 20 वर्ष, पे० महबुब असारी, सा० झखरा, थाना सेन्हा, जिला लोहरदगा को गिरफ्तार किया गया जिन्होंने अपने स्वीकारोक्ति बयान में सहयोगी अपराधकर्मियों का नाम बताया तत्पश्चात इनके निशानदेही पर उनके अतिरिक्त सात अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया गया तथा भारी मात्रा में धोखाधड़ी करने से संबंधित सामान एवं धोखाधड़ी से प्राप्त पैसा से खरीदा गया मोटरसाईकिल इत्यादि बरामद किया गया। कुछ अन्य सहयोगियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है एवं धोखाधड़ी से खरीदा गया डी०एस०एल०आर० कैमरा एवं अन्य सामानों की बरामदगी नहीं हो सकी है। जिसके लिए छापामारी किया जा रहा है। अभियुक्तों के गिरफ्तारी से इस गिरोह का लगभग खात्मा हो गया है तथा इस प्रकार के अपराध में अकुश लगने की संभावना है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नामः
फैजल अंसारी उप फैजल अली उर्फ फैसल उम्र 20 वर्ष पे० महबुब अंसारी, अपाअभि० महबुब अंसारी उम्र 50 वर्ष पे० स्व० ताहिर अंसारी, फराज असारी उम्र 18 वर्ष पे० इसराईल असारी, इनसाद अंसारी उम्र 20 वर्ष, पे० रकीम असारी, मोतल्लीब अंसारी उम्र 20 वर्ष पे० रकीम अंसारी, अनुज कुमार ठाकुर उर्फ गुड्डू उर्फ 21 वर्ष पे० अर्जुन ठाकुर, अल्तमस रजा उम्र 20 वर्ष पे इम्तियाज अंसारी सभी साकिन झखरा, थाना सेन्हा, जिला लोहरदगा निवासी एवं सकील अहमद उम्र 30 वर्ष पे वसीर अहमद बंगला चौक, थाना एवं जिला लोहरदगा निवासी है।
बरामद समानों की सूची
डुप्लीकेट फिंगर प्रिन्ट 33 पीस, 2 लेपटाप, 4 मोबाईल फोन, एक KTM मोटरसाईकिल न0-JH01DV-5715, पासबुक-04, बायोमेट्रिक मशीन-01 बरामद की गई है।
अपराकर्मियों के विरुद्ध प्रतिवेदित कांड:
आरोपियों के विरुद्ध सेन्हा थाना कांड सं0-79/2020, दिनांक 12.08.2020 धारा 419/420 / 467/468 / 471 / 506/ 120(बी०) भा०द०वि० व सेन्हा थाना कांड सं0-44/ 2021 दिनांक 09.06.2021 धारा 419 / 420 / 467 / 468 / 471/120(बी0) भादवि के तहत मामला दर्ज है। वही
रायडीह थाना (गुमला जिला) कांड सं0-70 / 2020 धारा-395 / 412 भादवि में आरोपित (प्रा०अभि0 फैजल अंसारी उर्फ फैजल अली उम्र 20 वर्ष, पे० महबुब अंसारी एवं मोतल्लीब अंसारी उम्र 20 वर्ष पे रकीम अंसारी दोनों सा० झखरा, थाना सेन्हा, जिला लोहरदगा दर्ज है।
छापामारी दल के सदस्यो में पु०अ०नि० सूरज प्रसाद, थाना प्रभारी सेन्हा, पु०अ०नि० दीकू सोरेन, पु०अ०नि० अनिता भगत, स०अ०नि० रमेश कुमार तिवारी, स०अ०नि० गोवर्धन तुरी, व सेन्हा थाना के रिजर्व बल शामिल थे।