मोहसीन आलम की रिपोर्ट(ओरमांझी)
RANCHI- फ्लोरेंस कॉलेज ऑफ नर्सिंग का 16 वां लैंप लाइटिंग एवं कैपिंग सेरेमनी कार्यक्रम शनिवार को आयोजित किया गया कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया मैं छात्र छात्राओं को नर्स का कैपिंग पहनाकर बेहतर तरीके से ईमानदारी पूर्वक नर्स की ड्यूटी करने का शपथ दिलाया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में खिजरी विधानसभा के विधायक राजेश कच्छप , विशिष्ट अतिथि के रूपमे डिप्टी जॉइंट सेक्रेटरी झारखंड सरकार डिपार्टमेंट ऑफ हेल्थ मेडिकल एजुकेशनल एंड फैमिली वेलफेयर केअभिषेक श्रीवास्तव, मेदांता अब्दुर रज्जाक अंसारी मेमोरियल वीवर्स हॉस्पिटल इरबा के सलाहकार मंजूर अहमद अंसारी ,द छोटानागपुर रीजनल हैंडलूम विवर्स कोआपरेटिव यूनियन लिमिटेड के चेयरमैन अनवार अहमद अंसारी व फ्लोरेंस कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग के निर्देशक मो0 एहसान अंसारी उपस्थित थे
मुख़्य अतिथि ने कहा
सच है कि मरीज का इलाज डॉक्टर करता है मगर इस मरीज की देखभाल नर्स करती है वह मरीज के सिर्फ बाहरी जख्मों पर ही नहीं बल्कि उसके अंदरूनी जख्मों पर भी मरहम लगाती है मरीजों के साथ अच्छा व्यवहार करने से मरीजों के आधे बीमारी स्वस्थ दूर हो जाते हैं ऐसी मदद की जरूरत मरीज को तब और ज्यादा महसूस होती है जब उसे बताया जाता है कि उसे कोई जानलेवा बीमारी है या वह कुछ ही दिनों का मेहमान है रोगी के लिए एक नर्स का मां बनना पड़ता है वहीं मंजूर अहमद अंसारी ने कहा कि आज आप सभी उपस्थित छात्र-छात्राएं ऐसे द्वार पर खड़े हैं जिसके खुलते ही आप उस समाज में कदम रखते हैं जहां शारीरिक सुख से अलग हटके कोई और भी दुनिया है जहां आपको गर्व से खड़ा होना होता है सच्ची लगन से रहना है दृढ़ विश्वास से बने रहना है लोगों की सेवा में डटे रहना है
Please subscribe channel