Home LATEST NEWS एकता कप फुटबॉल टूर्नामेंट के तीसरे व चौथे क्वार्टर फाइनल मैच में...

एकता कप फुटबॉल टूर्नामेंट के तीसरे व चौथे क्वार्टर फाइनल मैच में ब्लैक टाईगर व माचो सिटी विजय

ब्लैक टाईगर के रोशन कच्छप व माचो सिटी पुनदाग के रवि विश्कर्मा को मिला मेन ऑफ द मैच

ओरमांझी- सीएफसी चकला के सौजन्य से ग्रीन गार्डेन बनसचिरा मैदान में आयोजित तृतीय कप फुटबॉल टूर्नामेंट का तीसरा व अंतिम क्वार्टर फाइनल मैच का महा मुकाबला शुक्रवार को खेला गया टूर्नामेंट में मुख्यअतिथि के रूप में अमन प्रोजेक्ट के डायरेक्टर इरफान अंसारी झारखंड बिहार लेफ्री एसोसिएशन के सीनियर एडवाइजर गयासुल हक, रॉयल डीएवी स्कूल इरबा के डायरेक्टर शाकिर अंसारी, झारखंड राज्य हज कमेटी के कोऑर्डिनेटर जमील अख्तर,युवा नेता साकिर अंसारी उर्फ काल उपस्थित थे अतिथियों द्वारा खेल का शुभारंभ खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर व फुटबॉल को किक मारकर किया गया शुक्रवार को खेले गए तीसरे व अंतिम क्वार्टर फाइनल मैच में दो दिग्गज टीमें आमने-सामने थी पहला मैच ब्लैक टाइगर रांची और आर वाई वी एस रांची के बीच खेला गया मैच काफी उतार-चढ़ाव रहा दोनों टीमों की ओर से लगातार गोल पोस्ट पर गोल दागने का प्रयास जारी रहा ब्लैक टाइगर टीम के खिलाड़ी रौशन कच्छप ने अपनी टीम के लिए 51 वें मिनट में एक गोल दागकर अपने टीम को बढ़त दिलाई अंतिम समय तक विपक्षी टीम गोल वापस नहीं कर पाई इस तरह ब्लैक टाइगर 1/0 से मैच जीतकर सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली मैच के समाप्ति पर अतिथियों द्वारा ब्लैक टाइगर टीम के रोशन कक्षा को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया वही टूर्नामेंट का अंतिम क्वार्टर फाइनल मैच माचो सिटी पुनदाग व अब्दुल रजाक अंसारी फुटबॉल क्लब इरबा के बीच खेला गया मैच में दोनों टीमों के खिलाड़ियों को कई कई बार गोल पोस्ट पर गोल करने का मौका मिला लेकिन गोल दाग नहीं सकी जिसके बाद मैच का अंतिम परिणाम ट्राई ब्रेकर से किया गया जहां पुनदाग टीम के गोलकीपर रवि विश्वकर्मा ने बेहतर अटैक किया और अपने टीम को3/2से विजयी दिलाई जिन्हें मेन ऑफ द मैच के खेताब से नवाजा गया मैच को सफल बनाने में आयोजन समिति के अध्यक्ष मोतीलाल महतो सचिव अब्दुल कयूम अंसारी टूर्नामेंट के प्रभारी शाहिद परवेज़ ग्राउंड प्रभारी समाउद्दीन अंसारी तबरेज अंसारी माजिद अंसारी मुराद अंसारी अरमान अंसारी का सराहनीय योगदान रहा मैच में शिवाजी प्रतिभा विकास विद्यालय के प्राचार्य धनीलाल महतो अब्दुल कुद्दुश अंसारी,प्रो इकबाल अंसारी ,खुर्शीद अतिथि के रूप में उपस्थित थे ।

Share this:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

fmovies moviesjoy primewire yesmovies 123 tv shows 123 series hd 123movies 123movies watch tv shows online free watch tv shows hd free watch anime online watch movies online free watch free tv series free watch movies online myflixer flixtor watch series online free swatchseries soap2day watchmovieshd watchserieshd