राँची/ओरमांझी- तृतीय एकता कप टूर्नामेंट के रोमांच भरे फाइनल मैच में हुलहुंडू तुपुदाना की टीम ने मेजबान टीम सीएफसी चकला को 1/0 गोल से हरा कर टूर्नामेंट का चैंपियन बना फाइनल मैच का उद्घाटन भारत सरकार के पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय पूर्व सांसद रामटहल चौधरी खिजरी विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायक राजेश कच्छप व फाइनल मैच में पहुंचे अतिथियों द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर व फुटबॉल को किक मारकर किया उपस्थित थे फाइनल मैच काफी रोमांच भरा रहा फाइनल मैच के पहले हाफ में ही हुलहुंडू टीम के ललित कुजूर ने अपने टीम के लिए एक गोल दागा जिसका बदला मेजबान टीम अंतिम समय तक वसुल पाई इस तरह टूर्नामेंट के फाइनल मैच में हुलहुंडू की टीम ने अपने विपक्षी टीम को एक जीरो से हरा कर टूर्नामेंट के ट्रॉफी पर कब्जा जमाया मैच की समाप्ति पर विजेता टीम हुलहुंडू को आयोजन समिति की ओर से एक लाख रुपये नगद और बड़ा ट्रॉफी व विजेता टीम को 70 हजार रुपये नगद व एक बड़ा ट्रॉफी वहीं तीसरे स्थान पर रहे ब्लैक टाइगर टीम को 10 हजार रुपया व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया पूरे टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन करने वाले हुलहुंडू टीम के खिलाड़ी रेमण्ड कच्छप को मैन ऑफ द सीरीज में एक साइकिल वह बड़ा ट्रॉफी दिया गया इसके अलावा फाइनल मैच में एक गोल दागकर अपनी टीम को विजय दिलाने वाले ललित हुजूर को मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया टूर्नामेंट को सफल बनाने में आयोजन समिति के अध्यक्ष मोतीलाल महतो सचिव अब्दुल कयूम अंसारी उपाध्यक्ष शैलेंद्र मिश्रा शाहिद परवेज समाउद्दीन अंसारी का सराहनीय योगदान रहा
एकता कप टूर्नामेंट के रोमांच भरे फाइनल मैच में हुलहुंडू तुपुदाना की टीम ने जीत
Recent Comments
on कोल इंडिया के जमीन के बदले नौकरी की जगह किस्तों में राशि देने की नई नीति से भू- रैयत फायेदमंद होंगे- दिनेश