सीनियर रिपोर्टर मोहसिन रज़ा
RANCHI: ओरमांझी- सीएफसी चकला के तत्वाधान में खेले जा रहे तृतीय एकता कप फुटबॉल टूर्नामेंट के रोमांच भरे सेमीफाइनल मैच के पहले मैच में दो दिग्गज टीमें ब्लैक टाईगर राँची व हुलहुँडु तुपुदाना की टीमआमने सामने मैदान में थी मैच के पहले मिनट से अंतिम समय तक मैच काफी रोमांच भरा रहा दोनों टीमों की ओर से गोल पोस्ट पर लगातार अटैक होते रहे मगर दोनों टीमें गोल डालने से अंतिम समय तक कामयाब नहीं हुए आखिरकार मैच का परिणाम ट्राई ब्रेकर से हुआ जहां हुलहुंडू की टीम 4/2 से विजयी रही मैच की समाप्ति पर अतिथियों द्वारा हुलहुंडू टीम के उज्जवल होरो को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया वही दूसरा सेमीफाइनल मैच मेजबान टीम सीएफसी चकला और माचो सिटी पुनदाग के बीच खेला गया चकला टीम के सुपर स्टार खिलाड़ी बाबूलाल हासदा द्वारा मैच के 17 वें मिनट में एक गोल दागकर अपनी टीम को बढ़त दिलाई जिसे अंतिम समय तक पुनदाग की टीम वापस नहीं कर पाई इस तरह चकला की टीम 1/0 से मैच जीत कर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली मैच की समाप्ति पर मेजबान टीम के खिलाड़ी बाबूलाल हासदा को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मेमन्टो मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया सेमीफाइनल मैच में मुख्य अतिथि के रुप में अंचल अधिकारी शिव शंकर पांडे ओरमांझी थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो झारखंड फुटबॉल एसोसिएशन के पूर्व सचिव संजय कुमार कांके जिला परिषद सदस्य मजीबुल अंसारी झारखंड राज्य हज कमेटी के कोऑर्डिनेटर जमील अख्तर शिवाजी प्रतिभा विकास विद्यालय के प्राचार्य धनीलाल महतो उपस्थित थे
मैच को सफल बनाने में आयोजन समिति के अध्यक्ष मोतीलाल महतो सचिव अब्दुल कयूम अंसारी उपसचिव प्रो शलेन्द्र मिश्रा टूर्नामेंट के प्रभारी शाहिद परवेज़ मैच के ग्राउंड प्रभारी समाउद्दीन अंसारी ,अरमान अंसारी, मुराद अंसारी, माजिद अंसारी प्रो0इकबाल अंसारी शाइन वैली स्कूल के नसीम अंसारी जावेद आलम का सराहनीय योगदान रहा शाइन वैली स्कूल इरबा के सौजन्य से मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया
चकला पंचायत के पूर्व मुखिया बल्लू पाहन के निधन पर आदिवासी सरना समिति ने शोक व्यक्त किया
ओरमांझी -झारखंड प्रदेश आदिवासी सरना पड़हा समाज मुना पतरा चकला ओरमांझी रांची के अध्यक्ष प्रोफेसर प्रेमनाथ मुंडा के अध्यक्षता में शोक सभा का आयोजन किया गया शोक सभा मे 28 दिसम्बर की संध्या 4 बजे आकस्मिक निधन पूर्व मुखिया एवं पड़हा समाज के वरीय उपाध्यक्ष बल्लू पहाड़ का निधन होने पर उनकी आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा गया नवीन के निधन पर पड़ा समाज की ओर से पदाधिकारियों द्वारा गहरा दुख प्रकट किया गया तथा तथा समाज के द्वारा यह अपूरणीय क्षति हुआ जिसका भरपाई समाज में नहीं किया जा सकता है इस दुख की घड़ी में पाहन जी के पूरे परिवार के साथ हम आदिवासी समाज सहयोग मदद करने के लिए खड़े हैं एवं हर संभव मदद करने के लिए उनके परिवार के साथ हैं इनके परिवार को ईश्वर से कामना करते हैं कि दुख की घड़ी में सहन करने की शक्ति दे दुख प्रकट करने वाले में मुख्य रूप से प्रोफेसर प्रेमनाथ मुंडा रमेश उरांव पूर्व विधायक दूती पहान पूर्व प्रमुख चंपा देवी बालक पहान काशीनाथ पहन रमेश चंद्र उरांव सुखराम मुंडा जेठू मुंडा प्रमुख बुधराम बेदिया गुदी मुंडा फेकन पहन मंगल उरांव राजेंद्र मानकी जयनारायण मानकी बीना देवी सोमर उरांव जगमोहन मुंडा रामधन बेदिया लालमोहन पहान विनीता कुजुर संगीता देवी सीता देवी कैलाश पहान गोपाल बेदिया अघनु मुंडा बंधन मुंडा बिरजू उरांव बबलू मुंडा रामकुमार पान दिल रंजन पहान सुरेश मुंडा वीरेंद्र मुंडा जुगल मुंडा बलराम बेदिया समुंदर पहान जुगेश उरांव हरिलाल मुंडा एवं आदिवासी सरना समाज के समस्त लोग