कैरो ( लोहरदगा ) : प्रखण्ड के गजनी गांव में गयरूवार को प्रखण्ड विकास पदधिकारी पवन कुमार महतो की उपस्थिति में जिरामनी दीदी के द्वारा अपने ही खेत बड़ी में दीदी बाड़ी कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।मौके पर प्रखण्ड विकास पदधिकारी पवन कुमार महतो ने कहा कि सरकार मजदूर,किसान,खासकर महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में अनेको जनकल्याणकारी योजनाए धरातल पर उतार रही है,दीदी बाडी के माध्यम से गांव की महिलाएं भी अपने अपने खेत बारी में उन्नत तरीके से वैज्ञानिक विधि से कृषि कार्य कर अच्छी आमदनी कमा सकती है और अपना जीवन स्तर ऊंचा उठा सकतीं हैं,हमे चाहिये कि सरकारी योजनाओं का सही से ईमानदारी पूर्वक धरातल पर लागू करें।इस अवसर पर जिरामनी के पांच डिसमिल बारी में कृषिकार्य हेतु बेड का निर्माण गया जहां पर सिंचाई के लिये पहले से ही कूप है।मौके पर प्रखण्ड प्रभारी कृषि पदाधिकारी सुनील चन्द्र कुंवर,मुखिया करमचंद भगत,चन्द्रदेव उरांव,हिफजूल रहमान आदि उपस्थित थे।
Recent Comments
on कोल इंडिया के जमीन के बदले नौकरी की जगह किस्तों में राशि देने की नई नीति से भू- रैयत फायेदमंद होंगे- दिनेश