लोहरदगा।
72 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर आज झंडोत्तोलन का मुख्य कार्यक्रम बीएस कॉलेज स्टेडियम में आयोजित किया गया। झंडोत्तोलन मुख्य अतिथि के रूप में योजना-सह-वित्त, वाणिज्यकर, खाद्य सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि ने पुलिस अधीक्षक प्रियंका मीणा के साथ संयुक्त रूप से परेड का निरीक्षण किया और सलामी ली।
*सड़क सुरक्षा से संबंधित झांकी को मिला सर्वश्रेष्ठ झांकी का पुरस्कार*
गणतंत्र दिवस का मुख्य आकर्षण विभिन्न विभागों द्वारा प्रस्तुत झांकी रहा। झांकी में प्रथम पुरस्कार जिला परिवहन कार्यालय द्वारा प्रस्तुत सड़क सुरक्षा की झांकी को दिया गया। द्वितीय पुरस्कार स्वास्थ्य विभाग को दिया गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना वायरस के टीकाकरण से संबंधित झांकी प्रस्तुत की गई थी। तृतीय पुरस्कार ग्रामीण विकास विभाग को दिया गया जिसके द्वारा झांकी के माध्यम से दीदी बाड़ी योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना से संबंधित, मनरेगा के तहत उपलब्ध कराए जा रहे रोजगार के बारे प्रस्तुति दी गयी। इसके अलावा कृषि कार्यालय, जिला समाज कल्याण कार्यालय और हिंडाल्को द्वारा भी प्रस्तुति दी गयी।
*महिला बटालियन को प्रथम पुरस्कार*
कार्यक्रम में सबसे बेहतर परेड के लिए जिला पुलिस बल की महिला बटालियन को प्रथम पुरस्कार दिया गया। बटालियन की प्लाटून कमांडर सब इंस्पेक्टर निधि गुप्ता ने यह पुरस्कार ग्रहण किया। द्वितीय पुरस्कार जिला पुलिस के पुरुष बटालियन को मिला जिसकी ओर से सब इंस्पेक्टर दीपक ओझा ने यह पुरस्कार ग्रहण किया। तृतीय पुरस्कार सहायक पुलिस बल को दिया गया जिसकी ओर से सब इंस्पेक्टर सावित्री कच्छप ने यह पुरस्कार ग्रहण किया।सार्जेंट मेजर सुरेश ओझा को बेस्ट कम्पनी कमांडर का पुरस्कार दिया गया।
*कोरोना वारियर्स, खिलाड़ी, टॉपर्स हुए पुरस्कृत*
कार्यक्रम में कोरोना वारियर्स के रूप में सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार, कोविड-19 के जिला नोडल पदाधिकारी डॉ शम्भूनाथ चौधरी, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ अनुज खलखो और होप संस्था की मनोरमा एक्का को पुरस्कृत किया गया। सभी को प्रमाण पत्र, पदक, शॉल व प्रतीक चिन्ह प्रदान किये गए।खिलाड़ियों में अंतरराष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता-2019 में स्वर्ण पदक विजेता रितिक ठाकुर, राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता-2020 में कांस्य पदक हासिल करने वाले अंजनी उरांव, राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता-2020 में दो सौ एवं आठ सौ मीटर की दौड़ में स्वर्ण पदक हासिल करने वाली संतोषी उरांव, राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता-2020 में कांस्य पदक हासिल करने वाली काजल कुमारी, राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में कांस्य पदक हासिल करने वाले अखिल एलेक्स कुजूर और राज्य स्तरीय साइकलिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक हासिल करने वाली नेहा टोप्पो को सर्टिफिकेट, मेडल व मोमेंटो देकर पुरस्कृत किया गया।इसी प्रकार झारखंड अधिविद्य परिषद द्वारा आयोजित मैट्रिक परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली पूजा कुमारी, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली अंजलि कुमारी और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली ज्योति कुमारी को पुरस्कार प्रदान किया गया। वहीं इंटरमीडिएट (कला)की परीक्षा में सुजाता कुमारी, गुलसबा खातून व स्वाति कुमारी को क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने के लिए पुरस्कृत किया गया। इंटरमीडिएट (विज्ञान) में गुड़िया कुमारी, सोनाली कुमारी व रुख़मीन कुमारी और इंटरमीडिएट (वाणिज्य) में अंजनी कुमारी, मेनिका गंझू व मनीषा कुमारी को पुरस्कृत किया गया।
*इस मौके पर उपायुक्त दिलीप कुमार टोप्पो, उप विकास आयुक्त अखौरी शशांक सिन्हा, आइटीडीए परियोजना निदेशक संजय कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी अरविंद कुमार लाल सभी जिला स्तरीय पदाधिकारीगण आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम में मंच संचालन शिक्षक गणेश लाल और अरुण राम ने किया।*