राँची के कांके प्रखंड में मनरेगा योजना में घोटाला कर्मचारियों की मिलीभगत से दलाल हड़प रहे हैं योजना के पैसे
झारखंड की राजधानी रांची के ठीक नाक के नीचे यानी कांके प्रखंड के अंतर्गत मनरेगा योजना सिंचाई कूप में व्यापक रूप से धांधली, कमीशन खोरी एवं भ्रष्टाचारियों की भेंट चढ़ रही योजना के बारे में बात करते हैं। पंचायत सुकुरहुट्टू उत्तरी योजना मनरेगा सिंचाई कूप। पहला मामला सामने आया है ऐसा कई पंचायतों में देखने को मिलता है मगर सब लोग सामने नहीं आते हैं जैसे तैसे अपना योजना पूरा कर लेते हैं।
आरटीआई कार्यकर्ता सरफराज अहमद बताते हैं की हम लोगों ने सावधानी कुजूर का मामला उठाया था। इस मामले को रांची डीसी, रांची डीडीसी और संबंधित अधिकारियों के संज्ञान में लाया गया है ऐसा ही दूसरा योजना सेम पंचायत लाभुक सोना लाल महतो योजना वर्ष 2020-21 यह मनरेगा सिंचाई कूप के लाभूक है सामग्री आपूर्ति मद में (111500)रु का भुगतान दिखाया गया है। मजदूरी मद में 40456रु खर्च दिखाया गया है। एम 0आई 0एस0रिकॉर्ड के अनुसार । मजेदार बात यह है कि धरातल पर सिंचाई कूप मिला ही नहीं। अब सवाल उठता है। कूप (कुआं)को भुत खा गया या कूप (कुआं)की चोरी हो गई? यह तो जांच का विषय है।
आगे श्री अहमद कहते हैं कि प्रखंड लेवल पर जांच की गई तो कई अधिकारी जांच के दायरे में आएंगे और बड़ा घोटाला सामने आएगा।
कई योजनाओं में देखा गया कि पंचायत सेवक और इंजीनियर के द्वारा सप्लायर से मिलकर योजना के पैसे निकाल लिए गए और लाभुक को ना तो मैट्रियल दिया गया और ना ही उनको पैसे दिए गए