गढ़वा- लगातार गढवा पुलिस को बड़ी सफलता मिल रही है अपराध कर्मी हो रहे हैं गिरफ्तार गढ़वा जिले को अपराध मुक्त करने की प्रयास में जुटी पुलिस, वही बात करे तो भारी मात्रा में बम और बम बनाने वाला सामग्री बरामद हुई। पुलिस अधीक्षक अश्वनी कुमार सिन्हा ने प्रेस वार्ता कर बताया कि गुप्त सूचना मिली कि जहरसराय के जंगल मे कुछ संदिग्घ वस्तुए छिपाकर रखी गयी है, उसी के आधार पर पुलिस अधीक्षक गढवा के नेतृत्व में थाना प्रभारी मंझिआव एवं विशुनपुर थाना प्रभारी, अपने सशस्त्र बल के एक टीम गठित कर सघन छापेमारी की गयी। छापेमारी के दौरान जहरसराय जंगल के नजदीक पहाड़ी की गुफा में सामाग्री को जप्त किया गया।
173 पीस जिलेटिन स्टोक,11 पीस इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, 30 किलो यूरिया खाद,1 बंडल इलेक्ट्रिक वायर, लैंड माईनस बनाने वाला गैस सिलेंडर 3 पीस
छापेमारी में शामिल पुलिस बल, अभियान पुलिस अधीक्षक सदन कुमार,मंझिआव थाना प्रभारी रण विजय सिंह, विशुनपुरा थाना प्रभारी सुधांशु कुमार और अन्य पुलिस बल ।