गढ़वा संवाददाता आफताब आलम की रिपोर्ट।
गढ़वा: ACB की टीम ने गढ़वा जिले के मेराल ब्लॉक के राजस्व कर्मचारी शंकर पांडेय को दो हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। सूत्रों के अनुसार गढ़वा के मेराल प्रखंड के अकलवानी के यशवंत कुमार ने ब्यूरो को शिकायत की थी कि उसकी बहन गढ़वा के नवादा-विशुनपुरा निवासी अनिता देवी पति सुशील कुमार दुबे ने जमीन की दाखिल-खारिज के लिए मेराल अंचल में आवेदन दिया था।
कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बावजूद कई बार आग्रह करने पर भी राजस्व कर्मचारी यह कहते हुए मामले को टाल देता था कि यह काफी पेचीदा है और इसके लिए पैसा देना होगा। आवेदक घूस देना नहीं चाहता था। लगातार परेशान किये जाने पर आवेदक द्वारा इसकी शिकायत एसीबी की मेदिनीनगर इकाई में की गयी।
इसके बाद ब्यूरो की टीम ने मेराल थाना क्षेत्र के अटौला गांव में एक जमीन की दाखिल-खारिज के लिए रिश्वत लेते रंगेहाथ राजस्व कर्मचारी को गिरफ्तार किया। राजस्व कर्मचारी शंकर पांडेय पलामू जिले के विश्रामपुर प्रखंड के लालगढ़ के निवासी हैं।