गढ़वा: दिनांक 4 जनवरी 2020 की रात्रि में अज्ञात चोरों ने कांडी थाना क्षेत्र के ग्राम समोरा स्थित मंदिर में से अष्टधातु से बनी राधा ,कृष्ण की दो मूर्तियां चोरी कर ली थी तथा फरार थे इसकी जानकारी एसपी अश्विनी सिन्हा ने प्रेस वार्ता कर बताया कि ग्रामीणों का लगातार प्रदर्शन किया जा रहा था जिसके बाद पुलिस ने एक टीम गठन कर जांच शुरू कर दी जांच के उपरांत पुलिस की टीम ने पलामू जिला के पाकी थाना से मूर्ति के साथ-साथ मोटरसाइकल तथा 4 अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है जिसमें एक महिला भी शामिल है पुलिस के द्वारा पूछताछ के क्रम में चोरों ने बताया कि मूर्ति की कीमत करोड़ों रुपए थी तथा इसकी वजह लगभग 51 किलो का अनुमान लगाया गया वही मूर्ति बेचने के लिए अपने पूर्व परिचित सोनार शैलेंद्र कुमार जो बिहार के डिहरी मे संपर्क कर मूर्ति से धातु काटकर साथ ले गया वही सुनार के द्वारा आश्वासन भी दिया गया कि 13 से 14 तारीख तक मूर्ति बेचवा देंगे जांच के बाद डिहरी सोनार के घर से मूर्ति से कटा हुआ धातु पुलिस ले ली है वही अपराधियों ने इससे पहले भी कई मूर्ति चोरी किए जिसका खुलासा पुलिस ने किया आपको बता दें कि पिछले साल 05-05-2019 की रात्रि में ग्राम खरौंधा थाना कांडी के राघव मंदिर से मूर्ति चोरी किए थे जिसका खुलासा आज पुलिस ने भी किया
चोरों से बरामद सामान राधा कृष्ण की दो मूर्ति लाल बाग में, कांड में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, 4 मोबाइल फोन गिरफ्तार अभियुक्त का नाम दिलकश रोशन समीना खातून अमित कुमार दुबे शैलेंद्र कुमार
PLEASE SUBSCRIBE CHANNEL