Home झारखंड गरीबों दलितों एवं वंचितों के मसीहा है लालू यादव : सदाकत हुसैन

गरीबों दलितों एवं वंचितों के मसीहा है लालू यादव : सदाकत हुसैन

लोहरदगा:  लोहरदगा जिले में आज बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की 74 वा जन्मदिवस धूमधाम से मनाया गया झारखंड प्रदेश राजद के उपाध्यक्ष जिला राजद प्रभारी  सदाकत हुसैन अंसारी ने कहा कि राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष हमारे नेता  श्री लालू प्रसाद यादव गरीबों शोषित व दबे कुचले लोगों दलितों अन्य अल्पसंख्यकों के मसीहा हैं आज लालू प्रसाद यादव जी 74 वर्ष के हो गए हम उनकी 74 वां जन्मदिन मना रहे हैं क्योंकि लालू प्रसाद यादव  जी की तबीयत ठीक नहीं है इसलिए हम लोग उनका जन्मदिन सादगी एवं कोरोना नियमों का ध्यान में रखकर मना रहे हैं और लालू रसोई के माध्यम से गरीबों को भोजन करा रहे हैं इसमें लगभग 200 लोगों ने भोजन किए गत वर्ष हम लोगों ने प्रदेश राजद के माध्यम से 73 वा जन्मदिन 73 पाउंड का केक काटकर और 73 दिनों का लालू शिविर लगाकर रिम्स रांची परिसर में पूरे जोश और उल्लास से मनाया था जब लालू जी हमारे बीच थे उल्लेख हो कि लालू शिविर में प्रदेश राजद हर दिन 2 से ढाई हजार लोगों को मुफ्त में पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराता था और यह शिविर लालू प्रसाद यादव जी के निर्देश पर लगाया गया था लालू प्रसाद यादव दरअसल बिहार में 1980 के दशक के आखिर में शुरू हुई राजनीतिक प्रक्रिया की उपज है जिसे  cj साइलेंट रिवॉल्यूशन कहते हैं यह दलित पिछड़ी और मध्यवर्ती जातियों में राजनीतिक महत्वाकांक्षा पैदा होने और उसके हिसाब से राजनीतिक गोलबंदी करने से शुरू हुई और इसकी वजह से कई राज्यों में नई राजनीतिक शक्तियां और नेता सामने आए लालू प्रसाद यादव ने बिहार में उसी धारा का नेतृत्व किया और गरीबों पिछड़ों शोषित और दलितों पिछड़ों अल्पसंख्यकों के आवाज के रूप में जाने जाते हैं ।

जन्मदिन लोहरदगा जिला राजद की ओर से जिला अध्यक्ष शकील अख्तर की अध्यक्षता में मनाया गया* जिसमें राजद  आज लोहरदगा में जिला कार्यालय में केक काटकर लालू प्रसाद यादव जी का जन्मदिन मनाया   कार्यक्रम  मे प्रदेश महासचिव उपेंद्र यादव उपस्थित थे मोहम्मद मंजूर अंसारी पूर्व उपाध्यक्ष खुर्शीद आलम पूर्व महासचिव सुनील मेहता पूर्व उपाध्यक्ष एजाज अख्तर पूर्व जिला उपाध्यक्ष पुराने कद्दावर नेता सहीम उद्दीन अंसारी पूर्व अल्पसंख्यक अध्यक्ष 1990 के दशक में सरवन तिर्की बालेश्वर मुंडा मुंगो हाई स्कूल के रिटायर टीचर सूरज उरांव विष्णु प्रजापति शाहिद अंसारी आसफ अंसारी जहीर उद्दीन अंसारी अकबर अंसारी मुर्शीद अंसारी नुसरत अंसारी सतीश उरांव और वीरेंद्र उरांव पेशरार

Share this:

Admin

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular