कागजी देवी ,दुलाडीह के हाथों सौंपा ₹4 लाख का चेक।
मरहम लगा सको तो किसी गरीब के जख्मों पर लगा देना ,हकीम बहुत है बाजार में अमीरों के इलाज के खातिर..डॉ इरफान
आस छोड़ चुकी कागजी देवी, चेक मिलते ही खुशियों के आंसुओं से रो-रोकर विधायक जी को दे रही थी आशीर्वाद ।
महतो टोला के ग्रमीणों ने विधायक जी की कार्यो की जमकर की प्रशंसा ।
विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी पढ़े लिखे जनप्रतिनिधि है इनके अंदर गरीबों के प्रति दर्द ,,,,,, सुरेंद्र कुमार (AC)
विधायक पदाधिकारियों से काम लेने का तरीका अच्छी तरह से जानते हैं हम सब विधायक जी के कार्यों से काफी प्रोत्साहित होते हैं…मनोज कुमार ( C.O)
आज दिनांक 29.5 21 प्रदेश कांग्रेस कमिटी कार्यकारी अध्यक्ष सह जामताड़ा विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी दुलाडीह महतो टोला जामताड़ा पहुंचे। उनके साथ अपर समाहर्ता सुरेंद्र कुमार और जामताड़ा सीओ मनोज कुमार भी साथ थे।
बता दें कि कुछ दिन पहले वज्रपात से अंग्रेज महतो उम्र 50 साल। जिसकी आकस्मिक निधन वज्रपात से हो गई थी। उनका परिवार अत्यंत गरीब था वह अपने पीछे दो बेटे और एक पत्नी को छोड़कर चला गया था। अंग्रेज महतो के मृत्यु का खबर मिलते ही विधायक जी उनके घर पहुंचे थे और कहा था कि मैं जल्द से जल्द आऊंगा और उनके परिवार को चार लाख का चेक दूंगा।
लॉकडाउन के कारण कार्यालय वाधित होने के कारण में पैसे मिलने में देरी हो रही थी,
विधायक जी उनके परिवार के साथ लगातार संपर्क में थे, उनके परिवार को चेक देने के लिए लगातार प्रयासरत थे आज चेक देतेसमय उनकी पत्नी कागजी देवी रो पड़ी। विधायक जी के भी आंखों में आंसू आ गए।
विधायक जी ने कहा कि मैं आपके परिवार का एक सदस्य हूं और जो मैंने कहा था वह आज मैं देर ही सही लेकिन मैं पूरा कर रहा हूं और आगे भी इस परिवार के लिए मैं करता रहूंगा। यह बातें सुनकर कागजी देवी, फूट-फूट कर रोने लगी और कहने लगी कि मैंने अपना एक और बेटा पाया है जिसका नाम डॉक्टर इरफान अंसारी है।
इस अवसर पर विधायक जी ने कहा कि यह मेरा कर्म है और मैं अपने काम को लगातार ईमानदारी से कर रहा हूं।
जिले के अपर समाहर्ता सुरेंद्र कुमार ने कहा कि विधायक के प्रयास से ही आज आप सबको चार लाख का चेक दे रहे हैं लगातार निरंतर प्रयास कर रहे थे और विधायक जी एक सच्चे पढ़े-लिखे इमानदार जनप्रतिनिधि हैं हम लोग उनकी भावनाओं का काफी सम्मान करते हैं
जामताड़ा के सीओ मनोज कुमार ने कहा कि विधायक जी शुरू से हम सबके अभिभावक हैं हम पदाधिकारियों को लगातार सम्मान के साथ हर काम कर आते हैं जो हम सब को अच्छा लगता है।
विधायक जी के प्रयास से पूरे गांव में चर्चा का विषय बना रहा ग्रामीणों ने कहा कि लॉकडाउन में इसके परिवार की आर्थिक स्थिति अत्यंत दयनीय हो गई थी लेकिन आपने जो चेक दिया है उनके परिवार के लिए वरदान है हम सब आपके साथ हैं आपको हम लोग दिल से सम्मान करते हैं।
गांव वालों विधायक जी को कहा कि अब हम लोग गांव वाले देख रहे हैं आपने हम सबके लिए हमेशा अच्छा किया है लेकिन हम सभी नहीं कर पाए थे लेकिन आगे से हम सब आपके साथ कदम से कदम मिलाकर चलेंगे
इस अवसर पर मौके पर भागीरथ पंडित,अभय पांडेय,आनंद डालमिया, इरशादुल हक आरसी और तुलसी महतो निवास महतो ब्रह्मा महतो बुलु चक्रवती मुश्ताक मेघनाथ महतो आदि शामिल थे