गिरिडीह: सरिया धनवार मुख्य मार्ग सरिया बराकर पुल के पास बस और मारुति वैन में टक्कर,घटनास्थल पर दो लोगों की मौत।घटना सरिया थाना क्षेत्र बराकर पुल के पास हुई है।मृतक रोहित राणा 25,सूरज राणा 22 डुमरी निवासी। बताया जा रहा है जामतारा में गोपाल साव की मिठाई फैक्ट्री में काम करता था दोनो मृतक, सुबह बिरनी में मिठाई देकर लौट रहा था, इसी बीच निमाटांड़ सरिया के पास परिवर्तन नामक बस जो कोलकाता से आ रही थी, ने टक्कर मार दी ,दोनों की मौत हो गई।
सरिया बराकर पुल के पास बस और मारुति वैन में टक्कर,घटनास्थल पर दो लोगों की मौत
Recent Comments
on कोल इंडिया के जमीन के बदले नौकरी की जगह किस्तों में राशि देने की नई नीति से भू- रैयत फायेदमंद होंगे- दिनेश