Home Jharkhand पथरगामा थानान्तर्गत अज्ञात अपराधकर्मियों द्वारा मारपीट कर पैसा एवं सोना का चैन...

पथरगामा थानान्तर्गत अज्ञात अपराधकर्मियों द्वारा मारपीट कर पैसा एवं सोना का चैन छीनने की घटना कारित की गयी

गोड्डा जिला के पथरगामा थानान्तर्गत अज्ञात अपराधकर्मियों द्वारा मारपीट कर पैसा एवं सोना का चैन छीनने की घटना कारित की गयी, जिसके संबंध में पथरगामा थाना काण्ड सं0-41/2020, दिनांक-30.01.2020, धारा-395 भा0द0वि0 दर्ज किया गया। इसके पूर्व भी अज्ञात अपराधकर्मियों द्वारा पथरगामा थानान्तर्गत मारपीट कर मोटरसाईकिल छिनतई की घटना कारित की गयी थी, जिसके संबंध में पथरगामा थाना कांड सं0-14/20, दिनांक-08.01.2020, धारा-395 भा0द0वि0 दर्ज किया गया है। उक्त छीनतई के काण्ड का अविलम्ब उद्भेदन हेतु श्री शैलेन्द्र प्रसाद बर्णवाल, पुलिस अधीक्षक, गोड्डा को मिली गुप्त सूचना एवं निर्देशानुसार स्पेशल टीम का गठन किया गया। गठित स्पेशल टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई हेतु छनतई के काण्ड में संलिप्त अपराधी को दिनांक-02.02.2020 को 04ः10 बजे पूर्वाह्न में ग्राम-अमरपुर, थाना-पथरगामा से पकड़ा गया। पकड़ाये अपराधी से पूछताछ करने पर अपना नाम 1. सूरज कुमार सुमन, पिता-अमोल चन्द्र साह, सा0-अमरपुर, थाना-पथरगामा, जिला-गोड्डा बताया गया। उक्त अपराधी के निशानदेही पर छनतई किये गये मोटरसाईकिल रजिस्ट्रेशन सं0-JH17G-6338 एवं घटना में उपयोग किये गये 01(एक) चार पहिया वाहन टाटा टिगोर रजिस्ट्रेशन सं0-JH04P-8407 एवं 1500/- रूपया बरामद किया गया।
अभियुक्त सूरज कुमार सुमन द्वारा अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि दिनांक-07.01.20 को रौशन कुमार सुमन, करण कुमार सुमन, दोनों पिता- अमोल चन्द्र साह, सा0-अमरपुर, थाना-पथरगामा, जिला-गोड्डा, मुकेश यादव, सुबोध यादव दोनों पिता-शिवचरण यादव, सा0-बहुरना दिग्घी, थाना-पथरगामा एवं बालकृष्ण यादव के साथ मिलकर बहोरना पुल के पास पल्सर मोटरसाईकिल रजिस्ट्रेशन सं0-JH17G-6338 को लूटा तथा मोटरसाईकिल के चालक को मारपीट कर भगा दिया। इसके उपरान्त दिनांक-09.01.2020 को उक्त सभी अभियुक्तों के साथ मिलकर टाटा टिगोर गाड़ी से उरकुसिया पुल के पास एक मोटरसाईकिल पर सवार 02(दो) व्यक्तियों का रोककर हथियार के बल पर पैसा एवं सोने का चैन छीन लिया तथा दोनों व्यक्तियों को मारपीट कर भगा दिया। अभियुक्त की निशानदेही पर छनतई किये गये मोटरसाईकिल रजिस्ट्रेशन सं0-JH17G-6338 एवं काण्ड में प्रयुक्त चार पहिया वाहन टाटा टिगोर रजिस्ट्रेशन सं0-JH04P- 8407 एवं 1500/- रूपया को बरामद किया गया। शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी अभियान चलाया जा रहा है।

Share this:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

fmovies moviesjoy primewire yesmovies 123 tv shows 123 series hd 123movies 123movies watch tv shows online free watch tv shows hd free watch anime online watch movies online free watch free tv series free watch movies online myflixer flixtor watch series online free swatchseries soap2day watchmovieshd watchserieshd