Home Jharkhand ग्रामीण बेख़ौफ होकर कोविड का टीका लगवाएं: उपायुक्त।

ग्रामीण बेख़ौफ होकर कोविड का टीका लगवाएं: उपायुक्त।

रिपोर्ट नेहाल अहमद

कोविड-19 टीकाकरण को लेकर फैले भ्रम को दूर करने उपायुक्त पहुंचे पेशरार प्रखण्ड के हेसाग पंचायत।

उपायुक्त की उदबोधन से प्रभावित होकर युवाओं ने लगवाया टीका।

किस्को/पेशरार/लोहरदगा: जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में कोविड-19 की जांच व टीकाकरण को बढ़ावा देने व इसमें तेजी लाने के उदेश्य और लोगों में टीकाकरण के प्रति फैले भ्रम को दूर करने के लिए उपायुक्त, लोहरदगा के आदेश के आलोक में आज पेशरार प्रखण्ड के सभी पंचायतों में कोविड चेन ब्रेक अभियान चलाया गया। इस अभियान को सफल बनाने के लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों के बीच उपस्थिति के लिए सभी पंचायतों में जिला स्तरीय पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई थी।
आज कोविड चेन ब्रेक अभियान में उपायुक्त दिलीप कुमार टोप्पो पेशरार प्रखण्ड के हेसाग पंचायत के तीन जांच/टीकाकरण केंद्रों-राजकीयकृत प्राथमिक विद्यालय गढ़कसमार, एसपीजी मिशन प्राथमिक विद्यालय मुंगो और रा0 उत्क्रमित मध्य विद्यालय दुन्दरू जवाल में बनाये गये केंद्रों का निरीक्षण किया।
उपायुक्त ने इन केंद्रों पर निरीक्षण के दौरान लोगों को प्रेरित करते हुए कहा कि कोविड-19 की वजह से जिले में सैकड़ों लोगों की मृत्यु हुई। राज्य व देश की स्थिति भी कोरोना वायरस की वजह से बहुत ही खराब है। विकसित देशों में भी इस वायरस ने कईयों की जान ली है। यह वायरस जांच व टीकाकरण की अनदेखी की वजह से ज्यादा घातक हो गया है। अगर हम कोरोना के लक्षण जैसे सर्दी, सूखी खांसी, बुखार, सर दर्द आदि लक्षण दिखाई देने पर समय पर जांच करा लेते और दी जा रही दवा की किट का इस्तेमाल करना शुरू कर देते हैं तो हम जल्द ही कोरोना वायरस से मुक्ति पा सकते हैं। साथ ही, अन्य लोग जो योग्य हैं उन्हें वर्तमान में 18 वर्ष से उपर और 45 वर्ष से उपर की उम्र के अनुसार टीका दिया जा रहा है। यह टीका सरकारी टीकाकरण केंद्रों पर पूरी तरह निःशुल्क है। सरकार के द्वारा चलायी जा रही इस मुहिम का आप सभी लाभ उठाएं।

बुखार आने पर घबरायें नहीं

उपायुक्त ने कहा कि कोविड टीका का पहला डोज लेने के बाद अगर व्यक्ति को बुखार आता है तो इससे घबराने की आवश्यकता नहीं है। अगर बुखार आता है तो इसका अर्थ यह है कि यह टीका आपके शरीर में प्रतिरोधी क्षमता विकसित कर रहा है। पहला डोज लेने के बाद दूसरा डोज भी लेना उतना ही जरूरी है।

टीका लेने वाले व्यक्तियों की मृत्यु की बातें झूठीं:उपायुक्त

उपायुक्त ने कहा कि अगर कोई व्यक्ति कहता है कि कोविड का टीका लेने से किसी की मृत्यु हुई है तो यह बात पूरी तरह झूठी हैं। ऐसा कोई भी मामला अब तक प्रकाश में नहीं आया है। कोविड का टीका जान की सुरक्षा के लिए दिया जा रहा है ना कि नुकसान के लिए। इसलिए यह बात दिमाग से निकाल दें कि यह टीका आपकी जान को नुकसान पहुंचायेगा। यह टीका पूरी तरह जांची परखी हुई है। लोहरदगा जिला के प्रशासनिक पदाधिकारियों, स्वास्थ्यकर्मियों, आंगनबाड़ी कर्मियों ने यह टीका ले लिया है जबकि प्रतिदिन आम लोग भी यह टीका ले रहे हैं। लोहरदगा जिला में तो अन्य आस-पास के जिलों के भी लोग यहां आकर कोविड का टीका लगवा रहे हैं। आप सब भी टीका लगवायें और लोगों को प्रेरित करें। जो लोग टीका के प्रति दुष्प्रचार कर रहे हैं वे समाज के दुश्मन हैं, आपके दुश्मन हैं। किसी झोलाछाप डाॅक्टरों के चक्कर में ना पड़े और यह टीका अवश्य लें।

युवाओं ने लिया टीका

उपायुक्त की सलाह व बातों से प्रभावित होकर हेसाग पंचायत के जवाल स्थित केंद्र पर गांव के दर्जनों युवाओं ने कोरोना का टीका लिया। साथ ही उपायुक्त को यह भरोसा दिलाया कि वे अन्य लोगों को भी टीका लेने के प्रति जागरूक करेंगे। इस केंद्र पर टीका लेने वालों में प्रताप उरांव, संजय उरांव, प्रेमचंद उरांव, जयनाथ उरांव, प्रभात उरांव, सुसा उरांव, सबिता उरांव आदि शामिल थे। उपायुक्त ने अपने निरीक्षण कार्यक्रम में आम लोगों की समस्या, पेंशन/प्रधानमंत्री आवास योजना आदि से संबंधित समस्यायें भी सुनी व उसके निराकरण के निदेश प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिए।उपायुक्त के निरीक्षण कार्यक्रम में उपायुक्त की धर्मपत्नी शकुंतला टोप्पो व परिवार, सिविल सर्जन डाॅ विजय कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी अखिलेश चौधरी, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी पलटू महतो, आकांक्षी जिला पदाधिकारी वरूण शर्मा व दिव्या तिवारी, विद्युत कार्यपालक अभियंता जेम्स कुजूर, पशुपालन पदाधिकारी हरेंद्र पाल भगत, जेएसएलपीएस डीपीएम सुजीत बारी, एचएसटीएफ सिद्धांत, प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार समेत अन्य शामिल थे।

Share this:

Previous articleभवनाथपुर थाना प्रभारी सतीश कुमार महतो की बड़ी कार्रवाई रिपोर्ट लोहा चोरी करने के आरोप में दो को किया गिरफ्तार
Next articleगरीबों की आंखों में आंसू देख नहीं सकता.. डॉ इरफान अंसारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

किस्को प्रखंड क्षेत्र में स्वास्थ्य सर्वे एवं जांच अभियान चलाया गया

किस्को प्रखंड क्षेत्र में स्वास्थ्य सर्वे एवं जांच अभियान चलाया गया

fmovies moviesjoy primewire yesmovies 123 tv shows 123 series hd 123movies 123movies watch tv shows online free watch tv shows hd free watch anime online watch movies online free watch free tv series free watch movies online myflixer flixtor watch series online free swatchseries soap2day watchmovieshd watchserieshd