कैरो से शकील अहमद की रिपोर्ट
कैरो ( लोहरदगा ) : झारखण्ड राज्य ग्रामीण बैंक के द्वारा चलाये जा रहे वितीय साक्षरता एव जागरूकता सप्ताह कार्यक्रम के तहत प्रखण्ड के डॉ अनुग्रह नरायन प्लस टू उच्च विद्यालय कैरो में मंगलवार को झारखण्ड राज्य ग्रामीण बैंक कैरो शाखा द्वारा छात्र छात्राओं के बीच कार्यक्रम आयोजित किया गया मौके पर आर सेटी लोहरदगा के अशोक कुमार ने वितीय साक्षरता के संबध में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए कहा कि लोगों को पैसे की लेन देन की सही जानकारी होनी चाहिये, आज के समय मे सभी को बैंकों से लेनदेन करने की जरूरत है,बैंक से कैसे जुड़े,कैसे कारबार करें,बैंक से हमे क्या फायदे है इसकी जानकारी होनी चाहिये,पहले लोग अपनी कमाई के पैसे को चोरी होने के डर से घरों में छिपा कर रखते थे,कभी कभी तो पैसों को दीमक खा जाते थे तो कभी सड़ गल भी जाता था,कभी चोरी हो जाती थी जिससे लोगो की कमर ही टूट जाया करती थी आज हम अपनी बचत को बैंकों में सुरक्षित रख सकते है बैंको से जुड़कर अनेको लाभ उठा सकते हैं उन्होंने छात्र छात्राओं से निरक्षर लोगो को साक्षर करने का भी प्रतिज्ञा कराई ।बैंक की ओर से विद्यालय परिवार को दो पंखा व छात्र छात्राओ के बीच पठन पाठन सामग्री का वितरण किया गया।मौके पर ग्रामीण बैंक कैरो के शाखा प्रबंधक प्रमोद कुमार,प्रिंसिपल मणौवर हुसैन,शिक्षक आनन्द कुमार दुबे,अभिषेक केसरी,विनीत कुमार,पवन कुमार,नईम अंसारी, सुषमा शांति डांग,मसाब खन्दा आदि उपस्थित थे।