गुमला. झारखंड के गुमला (Gumla) जिले में नए साल से एक दिन पहले एक दर्दनाक सड़क (road accident) हादसा हो गया, जहां बस और ट्रक में टक्कर लगने से दो लोगों की मौत (dead) हो गई, जबकि एक दर्जन से ज्यादा लोग बुरी तरह से घायल हो गए. बताया जा रहा है कि टक्कर इतनी जबरदस्त लगी थी कि हादसे में चालक और एक यात्री की मौके पर ही मौत हो गई. फिलहाल घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की सहायता से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
हादसे में चालक और यात्री की हुई मौत
घटना जिले के पालकोट थाना क्षेत्र के सोलगा गांव पास हाईवे पर हुई. जानकारी के अनुसार राउरकेला से गुमला आ रही बस सोलगा के समीप पहुंची तो सामने से आ रहे ट्रक से उसकी टक्कर हो गई. बस व ट्रक की टक्कर इतनी जबरदस्त हुई कि ट्रक का आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया, जबकि बस पुरी तरह से बीच सड़क पर ही पलट गयी. इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि हादसे में कई लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए.
घायलों का अस्पताल में इलाज जारी
घटना की सूचना मिलने पर सिमडेगा के कोलेबीरा से पुलिस टीम व पालकोट थाना प्रभारी बिमल कुमार पूरे पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों के मदद से सभी घायलों को निकाला. घायलों को इलाज के लिए कोलेबीरा जबकि अन्य घायलों को गुमला सदर अस्पताल भेजा गया, जहां उनका इलाज जारी है।
गुमला: बस और ट्रक की भिड़ंत में दो लोगों की गई जान, 12 से ज्यादा घायल
Recent Comments
on कोल इंडिया के जमीन के बदले नौकरी की जगह किस्तों में राशि देने की नई नीति से भू- रैयत फायेदमंद होंगे- दिनेश