गुमला: सिसई प्रखंड मुख्यालय की समान्य स्थित रहा।मुख्यालय के मेन रोड के कुछ दूकाने बंद था और कुच खुला हुआ था।सभी यात्री बसे आम दिनों के तरह चलते रहे।यात्रीयो का आना जाना लगा रहा।
सिसई मे विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल व भाजपा के द्वारा बुलाई गई रैली व सभा एनसीआर,सीएए व एनपीआर के पक्ष मे निकलने वाला सभा पर लगा प्रतिबंध के बाद इनलोगो ने रैली निकाले जाने की अफवाहों पर पूरे सिसई में चर्चा का विषय बना रहा
जिला प्रशासन ने लोहरदगा में घटी घटना को देखते झारखंड सरकार व हाईकोर्ट के निर्देश अनुसार प्रशासन ने रैली निकलने पर प्रतिबंध लगाते हुवे 144 धारा लगू कर दिया है।भारी संख्या मे पुलिस दल की टीमो को संवेदनशील स्थलो पर काफी संख्या मे जिला प्रशासन के द्वारा लगाया गया है।प्रखंड प्रशासन ने सिसई बस स्टेशन के सामने सीसी टीवी कैमरा भी लगाया गया था ताकि उपद्रोहियो को गलत करने से पहले ही रोका जा सके।इसको लेकर प्रशासन ने भारी संख्या मे पुलिस फोर्स तैनात किया गया था। ताकि किसी तरह की घटना ना घट सके।प्रखंड के बीडीओ प्रवीण कुमार, सीओ सुमंत तिर्की,गुमला मुख्यालय के पुलिस इंस्पेक्टर और बसिया अनुमंडल पुलिस इंस्पेक्टर बैजू उरांव थाना प्रभारी विष्णु देव चौधरी द्वारा स्तिथि पर