कांग्रेस छात्र संगठन झारखंड एन.एस.यू.आई के प्रदेश उपाध्यक्ष इंदरजीत सिंह के नेतृत्व में धुर्वा स्तिथ एचईसी ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट में छात्रों की विभिन्न मांगों को लेकर गेट पे तालाबंदी की गई एवं धरना प्रदर्शन किया गया। अप्रेंटिस सत्र 2017- 19 के 110 छात्रों का कॉलेज की गलती के कारण भविष्य अंधकार में लटका हुवा है। ATS ट्रेड प्रैक्टिकल और इंजीनियरिंग ड्राइंग सब्जेक्ट में सभी छात्रों को जीरो अंक दिया गया है। जबकि सारे विद्यार्थियों ने परीक्षा दिया है और इंस्टिट्यूट की गलती के कारण सब फैल हो गए। एक साल से छात्रों को रिजल्ट के लिए दौड़ाया जा रहा। इंदरजीत सिंह ने कहा कि ये पूरी गलती इंस्टिट्यूट के महाप्रबंधक पी.के बेहरा की है इन्हें तुरंत बर्खास्त किया जाए। प्रोविशनल सर्टिफिकेट के नाम पर छात्रों से 500 रुपये की मांग की जाती है। सत्र 2019- 21 के विद्यार्थियों का आधा सत्र पार हो गया पूरा फीस भी ले लिया गया लेकिन न ऑनलाइन क्लासेज हुई न कुछ। छात्रों ने इसका भी विरोध किया। इंस्टीटूट में काम कर रहे लोकल सभी टीचर्स को हटा दिया गया है। इंस्टीटूट में मात्र 6 लोग आवंटित है जो पढ़ाई भी करवाते है, सफाई भी करते है, ऑफिस का भी काम करते है। इंस्टिट्यूट में किसी भी तरह की कोई सुविधा नही है। सभी मांगो को लेकर एन.एस.यू.आई ने धरना दिया एवं 4 दिन का अल्टीमेटम दिया कि अगर सभी मांगो को पूरा नही किया तो एन.एस.यू.आई चरणबद्ध आंदोलन करेगी। मौके पर इंदरजीत सिंह, प्रणव राज, आकाश रजवार,शैनतानु लाल यादव, अंकित, बिट्यू, विक्रम, नीतीश, रोहित, अंकित, मौजूद थे।
एचईसी ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट के महाप्रबंधक एवं प्रिंसिपल को हटाने की मांग को लेकर एन.एस.यू.आई ने दिया धरना किया तालाबंदी।
Recent Comments
on कोल इंडिया के जमीन के बदले नौकरी की जगह किस्तों में राशि देने की नई नीति से भू- रैयत फायेदमंद होंगे- दिनेश