कैरो से शकील अहमद की रिपोर्ट
लोहरदगा/कैरो:किसी भी समुदाय को अपना अधिकार लेने के लिए शिक्षित और जागरूक होना जरूरी है।अल्पसंख्यक समुदाय में तो शिक्षा का स्तर और नीचे है।इसलिए अल्पसंख्यकों को उच्च शिक्षा प्राप्त कर जागरूक होना चाहिए और देश के विकास में आगे-आगे रहना चाहिए। उपर्युक्त बातें आज अल्पसंख्यक अधिकार दिवस के अवसर पर स्वंयसेवी संस्था मौलाना आजाद वेल्फेयर कैरो के सौजन्य से प्रखंड के उत्तका गांव में आयोजित एक कार्यक्रम में सोसायटी के पूर्व अध्यक्ष अलीरजा अंसारी ने कहीं।उन्होंने कहा कि युवा वर्ग को आगे आकर अल्पसंख्यकों के हितों के लिए मुखर आवाज उठानी चाहिए।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सोसायटी के सदर जावेद अख्तर ने कहा कि देश में पिछले कुछ सालों में अल्पसंख्यकों के अधिकारों का हनन तेजी से हुआ है और इस समुदाय को बात-बेबात निशाना भी बनाया जाने लगा है।सोसायटी राज्य सरकार से मांग करती है कि अल्पसंख्यकों की सुरक्षा और विकास से संबंधित तमाम कानून सख्ती के साथ लागू किए जाएं।कार्यक्रम में सोसायटी के ईमरान खान ने संविधान द्वारा अल्पसंख्यकों को दिए गए अधिकारों की विस्तृत जानकारी दी।उन्होंने कहा कि संविधान ने अल्पसंख्यकों के विकास और सुरक्षा की पूरी गारंटी दी है, जरूरत है सरकारों को कानून लागू करने की।मौके पर जुबैर अंसारी ने भी अपने विचार रखते हुए कहा कि समाज की जागरूकता अधिकारों के हनन में ढाल साबित होगी।इस अवसर पर हासिम अंसारी,एकबाल अंसारी,तौफीक अंसारी,इदरीश अंसारी,जुबैर अंसारी,हाफिज सनाउल्लाह,सनामुल अंसारी,माजिद, मो. साजिद,जैद ,सैफ माही,रबुल इत्यादि सहित कई लोग उपस्थित थे।।।