रिपोर्ट मोहसिन आलम
बिना तालीम के कोई भी कॉम आगे नहीं बढ़ सकते हैं:डॉ०मजीद आलम
देश की खुशहाली और तरक्की के लिए मुसलमानों को उच्च शिक्षा की ओर आगे आने की है जरूरत :वलीरहमनी
ओरमांझी- देश की तरक्की व खुशहाली के लिए मुसलमानों को तालीम के मैदान आगे आना होगा उक्त बातें इमारते सरिया के अमीर हजरत मौलाना सय्यद वली रहमानी ने राजधानी रांची के कांके प्रखंड के हलदमा इरबा में इमारत इंटरनेशनल स्कूल के संगे बुनियाद के मौके पर कही वहीं उन्होंने कहा कि इस्लाम की बुनियाद तालीम पर है तालीम के बगैर जिंदगी अधूरी है। तालीम अल्लाह की एक बड़ी नेमत है जो जहां से मिले उसे हासिल करना चाहिए। आज इंसान पैसा का गुलाम बन कर रह गया। जिसे इंसानियत की तालीम देना जरूरी है आज के परिपेक्ष में शिक्षा नौजवान बच्चे मर्द औरत बेकाबू हो गए हैं पश्चिमी सभ्यता को अपनाने चाहिए नतीजा है इसलिए हम बेहतर तालीम तालीम देने के लिए इंटरनेशनल स्कूल की बुनियाद दे रहे हैं निश्चित तौर से इस स्कूल के खुल जाने से क्षेत्र में शिक्षा का अलग लगेगा और आने वाली हमारी नई नस्ल को बेहतर तहजीब व संस्कार मिलेगा
मॉडर्न स्कूल बनाकर क्षेत्र के लोगों को कुछ शिक्षा देना जरूरी है ताकि वह देश की सेवा कर सके वहीं उन्होंने बताया कि देश के विभिन्न राज्यों में rahmani30 के द्वारा हॉस्पिटल संस्कार शिक्षा जैसे अनेकों कार्य किए जा रहे हैं गरीब छात्र-छात्राओं की मदद के लिए बेहतर कदम उठाए जा रहे हैं देश के सैकड़ों सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में रहमानी थर्टी के छात्र सेवा दे रहे हैं वहीं उन्होंने कहा कि इमारत ई शरिया बुनियादी तालीम उच्च शिक्षा पर जोर देती है ताकि कौन का भला हो सके और अपने हक और हुकूक को कानूनी तरीके से हासिल कर सके
कार्यक्रम में अजय नाथ शहदेव ने कहा कि क्षेत्र हॉस्पिटल के क्षेत्र में हब बन चुका है अब शिक्षा के क्षेत्र में यह क्षेत्र मिसाल कायम करेगी इस स्कूल के खुल जाने से लोगों को शिक्षा के साथ संस्कार भी मिलेगा
डॉक्टर मजीद आलम ने कहा कि किसी भी कॉम की तहजीब को बचाने के लिए शिक्षा जरूरी है शिक्षा के बगैर कोई कॉम आगे नहीं बढ़ सकती है उच्च शिक्षा की और मुसलमानों को आगे आने की भी बात कही वही उन्होंने एक साल के अंदर इमारत इंटरनेशनल स्कूल को मुकम्मल करने की बात लोगों को कहते हुए कहा कि इस स्कूल के बनने में सभी का सहयोग वह मदद की जरूरत है सभी की मेहनत से ही यह स्कूल रंग लाएगा
कार्यक्रम में क्षेत्र के सैकड़ों लोग शामिल हुए और स्कूल में भागीदारी निभाने की बात कही
मौके पर मुख्य रूप से मुफ्ती सनाउल्लाह मुफ्ती सोहराब आलम मुफ्ती अनवर अजय नाथ शहदेव मौलाना अब्दुल अजीज मौलाना आफताब नदवी डॉक्टर मुफ्ती सलमान कासमी डॉक्टर मजीद आलम कारी सोहेब अहमद डॉक्टर यासीन कासमी मौलाना अबुल कलाम सऊद आलम मौलाना मुमताज खान मौलाना बिलाल कासमी अनिसुर रहमान हाजी इकबाल अनवार अहमद अंसारी मौलाना समीउल हक मुफ़्ती वसिर्रह्मान नदवी मुन्तजिर अहमद रजा मुमताज़ आलम रफ़ीक अंसारी शाहबाज खान मौलाना मंजूर आलम कासमी मौलाना सुहेल अख्तर कारी जान मोहम्मद जमील अहमद हिमायू अंसारी अब्दुल कादिर रहमानी अब्दुल हक रहमानी सहित क्षेत्र भर के सैकड़ों लोग मौजूद थे