किस्को (लोहरदगा) : विभिन्न जगहों में हल्के बारिश से ठंड की रफ्तार काफी तेज हो गई है जिससे सभी लोगों के बीच खास कर गरीब मजदूर रहागीर ऐसे लोगों के बीच काफी समस्या उत्पन्न हो गई है इस दौरान प्रशासन की ओर से किसी तरह का अलाव का व्यवस्था नहीं किया गया है अब तक शाम होते ही सड़कों पर छोटे-छोटे ओलावृष्टि गिरने लगती है इस दौरान गांव के लोग गरीब मजदूर लोगों का कहना है की प्रशासन की ओर से और ना कोई पदाधिकारि के तरफ से कोई सहायता नहीं मिली है अब तक वही लोग कमल वितरण और चौक चौराहों में अलाव व्यवस्था करने की मांग कर रहे हैं।
Recent Comments
on कोल इंडिया के जमीन के बदले नौकरी की जगह किस्तों में राशि देने की नई नीति से भू- रैयत फायेदमंद होंगे- दिनेश