कैरो से शकील अहमद की रिपोर्ट
एस डी पी ओ जितेंद्र कुमार व पुलिस इंस्पेक्टर चंद्रमोहन हांसदा घटना स्थल का निरीक्षण किये
कैरो ( लोहरदगा ) : थाना क्षेत्र के हनहट गांव में पुरानी रंजिस को लेकर रविवार रात्रि कुछ लोगो ने गांव के ही सुरेश साहू के 25 वर्षीय पुत्र अजय साहू,अजय साहू की 35 वर्षीय बहन रीना देवी,रीना देवी के 12 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार पर जान लेवा हमला किया।हमले में रीना देवी के कमर के पास गोली लगी,अजय को चाकू से गले के पास वारकर घायल कर कर दिया वहीं 12 वर्षीय अंकित कुमार जान बचाने के लिए भाग रहा था तभी एक अपराधी ने उसे धर दबोचकर बगल के कुंए में फेंक दिया हो हल्ला होने व गोली की आवाज होने पर ग्रामीणों के आ जाने के डर से मारपीट करने वाले लोग भाग खड़े हुए।घटना की सूचना मिलने पर कैरो थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल के बाद अपराधीयो की धर पकड़ में जुड़ गई।घायल अजय साहू ने बतलाया कि घटना को अंजाम देने में गांव के ही 40 वर्षीय विकास भगत,20 वर्षीय निरंजन पांडेय,21 वर्षीय अवधेश सिंह,19 वर्षीय संतोष पांडेय,18 वर्षीय अदित महतो सामील हैं इनके अलावे कुछ अन्य लोगो का भी हाथ हो सकता है।अजय के फर्द बयान पर ही कैरो थाना पुलिस पांचों के खिलाफ कैरो थाना में कांड संख्या 44 के तहत मामला दर्ज कर आगे की कारवाई में जुट गई जिसके तहत अवधेश सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया बाकी की धर पकड़ के लिये सर्च अभियान जारी है।घटना की सूचना मिलने पर लोहरदगा एस डी पी ओ जितेंद्र कुमार व पुलिस इंस्पेक्टर चंद्रमोहन हांसदा घटना स्थल पहुंचकर जांच पड़ताल किये व आवश्यक दिशा निर्देश दिए।घटना के सम्बंध में कहा जा रहा है कि अजय साहू ने फरवरी 2018 में गांव के ही निरंजन पांडेय की बहन से प्रेम विवाह किया था जो पांडेय परिवार को स्वीकार्य नही था तब से दोनों परिवारों में तनाव बना हुआ था।दोनों पति पत्नी काफी दिनों तक बाहर ही रहे इधर कुछ दिन पहले से गांव आना जाना कर रहा है।मौका मिलते ही लोगों ने बदले की भावना में घटना को अंजाम दिया ।जानकारी अनुसार घायलों को इलाज के लिए रिम्स ले जाया गया जंहा अजय साहू व अंकित कुमार खतरे से बाहर है परंतु रीना देवी की स्तिथि ठीक नही बताई जा रही है।