हजारीबाग: माननीय न्यायालय के द्वारा पारित आदेश के आलोक में विष्णुगढ़ करगालो निवासी पीड़िता सुनिता कुमारी को एनएएलएसए के तहत प्रायोजित योजनाओं का लाभ प्रखण्ड विकास पदाधिकारी विष्णुगढ़ के द्वारा दिया गया। विदित हो कि पारिवारिक विवाद के कारण पति-पत्नी अलग-अलग रहे रहे थे। पीड़िता सुनिता कुमारी द्वारा न्यायालय में घरेलू हिंसा के केस का निबटारा सहित सरकारी योजनाओं का लाभ देने की गुहार लगाई गई थी। इस संदर्भ में माननीय न्यायालय के निर्णय आने के बाद से जिला प्रशासन की पहल पर प्रखण्ड प्रशासन विष्णुगढ़ के द्वारा पीड़िता को तत्काल प्रभाव से प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत निःशुल्क गैस कनेक्शन, चूल्हा एवं सिलेण्डर उपलब्ध कराया गया है एवं सुनिता कुमारी की पुत्री प्रीति कुमारी का नामांकन कस्तूरबा विद्यालय के कक्षा-6 में कराया गया।
इस संदर्भ में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी विष्णुगढ़ द्वारा बताया गया कि सुनिता कुमारी को सामाजिक सुरक्षा एवं अन्य योजनाओं का लाभ जल्द ही मुहैया कराया जाएगा।