मुजफ्फर हुसैन संवाददाता, रांची
ग्रामीण क्षेत्रों की समस्या को देखते हुए हेल्थ केयर क्लिनिक सह लाल पैथ लैब चिकित्सालय खोला गया:- प्रबंध संचालक नौशाद आलम।
ओरमांझी:- रांची जिला के ग्रामीण क्षेत्रों में चिकित्सालय खुलना बेहद ही सौभाग्य वाली बात है। चिकित्सालय खुलने से गरीबी रेखा के रहने वाले परिवार को हर तरह का सुविधा मुहैया कराया जायेगा। ओरमांझी प्रखण्ड क्षेत्र के मरीजों को बेहतर चिकित्सा देने के उद्देश्य से मंगलवार को कुच्चु रोड़ में डहू गांव के पास हेल्थ केयर क्लिनिक सह लाल पैथ लैब का उद्घाटन अतिथियों द्वारा फीता काटकर किया गया। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में डॉ अविनाश कुमार उपस्थित हुए। मौके पर मुख्य अतिथि ने कहा कि दिनोंदिन मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। मरीजों के बेहतर इलाज के लिए हॉस्पिटल जरूरी है जिससे देखते हुए सभी सुविधाओं के साथ ग्रामीण क्षेत्र के मरीजों के लिए यह क्लीनिक खोला गया है। वही क्लिनिक के मैनेजिंग डायरेक्टर नौशाद आलम ने मौके पर कहा कि हेल्थ केयर क्लिनिक के खुल जाने से अब ग्रामीण क्षेत्र के मरीजों की परेशानी कम होगी।पहले ग्रामीण क्षेत्र के मरीजों को रांची जाकर महंगे दामों पर इलाज कराया करते थे। अब घर के पास ही बेहतर चिकित्सा सुविधा मरीजों को मिलेगी वहीं उन्होंने कहा कि भले ही शहरों में बड़े-बड़े हॉस्पिटल खुल गए हैं लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी चिकित्सा की काफी समस्या है । जिसके चलते लोगों को झोलाछाप डॉक्टरों के पास इलाज कराना पड़ता है जिसके चलते लोग अपनी जान गवां बैठते हैं।इन्हीं समस्याओं को देखते हुए ग्रामीण क्षेत्र मे यह क्लिनिक खोला गया है। ओपीडी परामर्श के सभी प्रकार की सुविधा सुबह 8 से शाम 6 बजे तक उपलब्ध है। ग्रामीण क्षेत्रों के लिए सुविधाएं में एमआरआई, सीटी, यूएसजी, एक्स-रे, रक्त जांच, बायोप्सी / फ्नैक, मेंटेनेंस डायलिसिस (कैश / आयुष्मान भारत) है।
उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि डॉ अविनाश कुमार सिंह रहे। साथ में टीम के सदस्यों की सूची में डॉ हिमांशु कुमार, डॉ एच हेम्ब्रोम, डॉ पायल, डॉ पूर्व मेजर विजय कुमार, डॉक्टर धनेश्वर प्रशांत आदि उपस्तिथ थे।